Edible Oil : सरसों तेल की कीमत मे आईं गिरावट , 100 रुपए सस्ता सरसों तेल
Mustard Oil Price Today : बड़े लंबे समय के बाद सरसों तेल के कीमत में जबरदस्त उछाल रहा था, लेकिन अब सरसों तेल की कीमत है सामान्य यानी कि नॉर्मल हो चुका है पिछले दिन से निरंतर ही इसका कीमत नीचे चला आ रहा है और ऐसे में उत्तर प्रदेश में सरसों तेल का थोक भाव ₹154 प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है एक समय था कि जब सरसों तेल ₹200 का आंकड़ा पार। बिहार में भी अब सरसों के तेल का दाम कम होगा ₹170 प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है देश के तमाम शहरों में सरसों तेल की कीमत की जानकारी विस्तार रूप से बतलाया गया है तो आइए जानते हैं।
सरसों तेल से जुड़ी हर पल की खबर पाने के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें
दरअसल आपको बता दें कि एक वेबसाइट कमोडिटी ऑनलाइन डॉट कॉम के अनुसार उत्तर प्रदेश में गुरुवार 1 सितंबर को सरसों तेल का भाव 154 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा था और वही 31 अगस्त को उत्तर प्रदेश में सरसों तेल के दाम ₹171 था यानी आज सरसों के तेल का रेट कम हुआ है कुछ महीने पहले सरसों के तेल के दाम ₹210 प्रति लीटर के हिसाब से मिला था लेकिन अब सरसों तेल के दाम में काफी उछाल देखने को मिली है |
PM Solar Panel Yojana : फ्री में लगाएं अपने छत पर सोलर प्लांट, यहां से आवेदन करें
तिल-तिलहन की थोक दर प्रति क्विंटल
पामोलिन आरबीडी दिल्ली – 16400 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन एक्स कांडला – 15,100 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों तिलहन-7,640-7,690 प्रति क्विंटल
सरसों का तेल दादरी – 15,300 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों कच्छी घानी-2,440-2,555 रुपये प्रति टिन
सरसों पक्की गनी-2,405-2,485 रुपये प्रति टिन
मूंगफली साल्वेट रिफाइंड तेल – 2,655-2,845 रुपये प्रति टिन
मूंगफली – 6,960-7,095 रुपये प्रति क्विंटल
गुजरात में मूंगफली तेल मिल डिलीवरी – 16000 रुपये प्रति क्विंटल
सीपीओ एक्स कांडला – रु.14,650 प्रति क्विंटल
मक्का खल सरिस्का – 4000 रुपये प्रति क्विंटल
बिनौला मिल डिलीवरी हरियाणा रु.15,950 प्रति क्विंटल
तिल तेल मिल डिलीवरी – 17,000-18500 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल डीगम कांडला – 15,600 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल मिल डिलीवरी दिल्ली – 17050 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन ढीला-7,300-7,400 प्रति क्विंटल
सोयाबीन बीज – 7,600-7,650 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन मील डिलीवरी इंदौर – 16,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन का भाव कितना रहा हैं
सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद डीओसी मांग कमजोर होने से समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दाने और सोयाबीन लूज के भाव 50-50 रुपये की हानि के साथ 7,000-7,100 रुपये और 6,700-6,800 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए |
ये नहीं पढ़े : E Shram Card Payment : ई श्रम कार्ड का पैसा आ गया, अपने मोबाइल नंबर से चेक करें