12th Exam 2022 Chemistry में रहेंगे दुगने विकल्प ,इस तरह करें अभ्यास तभी पूरे अंक मिलेंगे

इंटर रसायन शास्त्र की तैयारी कैसे करें जिसमें पूरे अंक मिल सके : जो भी विद्यार्थी फरवरी माह में बिहार बोर्ड से इंटर की बोर्ड परीक्षा देने के लिए तैयारी कर रहे हैं |उन सभी विद्यार्थियों के लिए यह जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकती है कि ,आखिर रसायन शास्त्र की तैयारी कैसे करें क्योंकि परीक्षा का समय नजदीक आ गया है ,विद्यार्थी रसायन शास्त्र की तैयारी कैसे करें जिसमें पूरे अंग मिल सके इस पोस्ट में संपूर्ण जानकारी दिया गया है जिसे आप पढ़ सकते हैं |

रसायन शास्त्र की तैयारी कैसे करें

रसायन शास्त्र की तैयारी कैसे करें : विद्यार्थी अब तक जो भी रसायन शास्त्र की विषय में पढ़े है उसी चैप्टर का अच्छे से अभ्यास करें |कम से कम एक -एक चैप्टर का 5 बार रिवीजन करें |और यदि कोई चैप्टर नहीं पढ़ पाए हैं या उसकी तैयारी अच्छी नहीं है तो विद्यार्थियों को घबराने की जरूरत बिल्कुल ही है ,क्योंकि प्रश्न पत्र में दुगने प्रश्न पूछे जाएंगे इससे हर क्षेत्र से प्रश्न रहेगा और यह सालाह ए एन कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह ने इंटर के विद्यार्थियों को दी है |उन्होंने कहा कि एकाग्रचित्त होकर प्रश्नों का अभ्यास करें| रसायन शास्त्र में अच्छे अंक आने से कोई नहीं रोक सकता है ,उन्होंने कहा कि दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का अभ्यास अधिक से अधिक करें दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में कॉन्सेप्ट पर आधारित प्रश्न रहेगा इसके लिए रसायन शास्त्र के चैप्टर को अच्छे से पढ़ना होगा और पिछले 5 साल के प्रश्न पत्र का अभ्यास करें इससे मिलता-जुलता प्रश्न रहता है |इसके अलावा विद्यार्थी ओएमआर भरने का अभ्यास अभी से ही करते रहे जिससे परीक्षा हॉल में गलती होने की संभावना बिल्कुल ना हो |

इंटर के परीक्षार्थी रसायन शास्त्र में अच्छे अंक कैसे लाएं 

बिहार बोर्ड इंटर के परीक्षार्थी रसायन शास्त्र की विषय का तैयारी कैसे करें ,जिसमें अच्छे अंक आ सके इंटर के परीक्षार्थी रसायन शास्त्र में अभी तक जो भी पढ़े हैं उसी का अभ्यास करें और एक चैप्टर को 5 बार रिवीजन करें पिछले 5 साल के प्रश्न पत्र का अभ्यास करें |

रसायन शास्त्र विषय की तैयारी में विद्यार्थी इन बातों का रखें ख्याल 

  1. विद्यार्थी रसायन शास्त्र की विषय को हर दिन 3 घंटे पढ़ें 
  2. रसायन शास्त्र में सूत्रों का महत्व होता है प्रश्न का उत्तर सूत्रों के साथ जरूर दें 
  3. विद्यार्थी रसायन शास्त्र का उत्तर लिखने में सूत्र का इस्तेमाल अधिक से अधिक करें 
  4. वही टॉपिक पढ़ें जो अच्छे से याद है 
  5. विद्यार्थी लिखने का अभ्यास हर दिन 1 से 2 घंटे जरूर करें 
  6. पिछले 5 साल का क्वेश्चन बैंक का प्रश्न पत्र जरूर बना लें 
  7.  बिहार बोर्ड के द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी मॉडल पेपर का अभ्यास करें 
  8. विद्यार्थी अभी से ही ओएमआर भरने का हर दिन अभ्यास करें इससे परीक्षा हॉल में गलती करने से बच पाएंगे

Bihar Board 12th Chemistry Pattern 
इंटर रसायन शास्त्र विषय का पैटर्न कैसा रहेगा 
कुल प्रश्न 70 अंक
वस्तुनिष्ठ प्रश्न 35 अंक की एक एक प्रश्न रहेगा |इसमें कुल 70 प्रश्न रहेंगे लेकिन विद्यार्थियों को 35 प्रश्न का ही उत्तर देना है |
लघु उत्तरीय प्रश्न 10 अंक के दो दो  प्रश्न रहेगा |इसमें कुल 20 प्रश्न रहेगा लेकिन विद्यार्थियों को 10 का ही उत्तर देना होगा |
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न फागन के 3 प्रश्न रहेंगे इसमें कुल 6 प्रश्न रहेंगे जिसमें विद्यार्थियों को 3 का ही उत्तर देना है 

12th Chemistry Important Chapter 

रसायन शास्त्र विषय की महत्वपूर्ण चैप्टरठोस अवस्था, विलयन , विधुत रसायन , रासायनिक गतिकी, सतह  रसायन,  तत्वों की अलग करने की सामान्य सिद्धांत एवं प्रक्रिया ,वर्ग-1 और वर्ग-2  के तत्व, वर्ग- 15,16 ,17  और 18, के  तत्वों एवं मुख्य योगिकों  का अध्ययन, ब्लॉक के तत्व, नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक यौगिक, जैव , बहुलक, दैनिक जीवन में रसायन, अल्कोहल, रसायन यौगिक |

 परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में इन बातों पर रखें ध्यान 

  • विद्यार्थी प्रश्नपत्र पढ़ने पर पूरा समय दें 
  • विद्यार्थी पहले वही प्रश्न बनाएं जो अच्छे से याद हो 
  • वस्तुनिष्ठ प्रश्न पहले बनाने के लिए दिया जाएगा इसमें 70 में 35 का उत्तर भरना है 
  • अधिक उत्तर देने का कोई फायदा नहीं होगा 
  • रिवीजन के लिए कम से कम 15 मिनट का समय रखें 
  • विद्यार्थी दो प्रश्न के बीच दो से तीन लाइन छोड़ दें इससे उत्तर स्पष्ट दिखता है, और परीक्षकों को सुविधा होती है और अच्छे अंक मिल पाते हैं |

     भौतिकी विषय की तैयारी कैसे करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *