T20 में सूर्यकुमार यादव ने जड़ा दूसरा शतक 111 रन की खेली धमाकेदार पारी : Suryakumar Yadav T20 2nd Century

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T20 सीरीज 20 नवंबर को खेला गया जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन की पारी खेली जिसमें  जिसमें सूर्यकुमार यादव ने एक और धमाकेदार पारी खेली और उन्होंने T20 में दूसरा शतक जड़ दिया इस बारे में सूर्यकुमार यादव ने नवाद 111 रन की पारी खेली इस आर्टिकल में सूर्यकुमार यादव के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करें |

Suryakumar Yadav T20 2nd Century

सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 नवंबर 2022 को दूसरे T20 सीरीज में अपना T20 कैरियर का दूसरा शतक जड़ दिया सूर्यकुमार यादव ने  49 बॉल में 101 रन बनाए सूर्या ने इस पूरे पारी में 51 गेंद खेलकर 111 रनों की नाबाद पारी खेली इस पारी में सूर्या ने कुल 7 छक्के और 11 चौके लगाए और 217.65 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की पर इस तरह T20 में उनका दूसरा शतक पूरा हुआ |

T20 में सूर्यकुमार यादव ने जड़ा दूसरा शतक

सूर्यकुमार यादव ने अपना दूसरा T20 अंतरराष्ट्रीय शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 नवंबर को लगाया इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 11 चौके लगाएं और फिर बताया सूर्या कि उन्हें क्यों 360 डिग्री प्लेयर कहा जाता है |

suryakumar Yadav T20 2nd century

Suryakumar Yadav Total T20 Century

  • 2
  1. 1st England 
  2. 2nd New Zealand

सूर्यकुमार यादव ने अपना पहला t20 शतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाया उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 55 गेंद में 117 रन की पारी खेली थी और फिर दूसरा शतक उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ जरा उन्होंने इस पारी में 51 गेंद में 111 रन की पारी खेली और इस तरह सूर्या T20 में 2 शतक जड़ चुके हैं |

भारत के लिए एक से ज्यादा T20 शतक कौन-कौन से खिलाड़ी ने लगाया है ?

  • रोहित शर्मा- 4 (106, 118, 100*, 111*)
  • सूर्यकुमार यादव- 2 (117, 111*)
  • केएल राहुल- 2 (110*, 101*)

सुरेश रैना दीपक हुड्डा और विराट कोहली इस फॉर्मेट में एक एक शतक लगाए हैं सूर्या कुमार यादव एक से ज्यादा बार शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हो गए हैं सूर्या अपना पहला शतक इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था |एक ही साल में दो शतक लगाने वाले भी वह रोहित शर्मा के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने रोहित शर्मा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2018 में शतक जड़े थे वहीं इस वर्ष भारत के लिए T20 में 4 शतक लगे हैं जिसमें सूर्यकुमार यादव ने दो शतक जड़ा है | 

सूर्यकुमार यादव को क्यों कहते हैं 360 डिग्री प्लेयर 

सूर्यकुमार यादव को इसलिए 360 प्लेयर कहते हैं क्योंकि सूर्य मैदान की चारों ओर शॉट लगाते हैं जो सभी बल्लेबाजों को करना नामुमकिन सा रहता है और वही सूर्या जब बल्लेबाजी करते हैं तो मैदान के चारों ओर शार्ट लगाते हैं और कुछ शार्ट जो कि काफी अद्भुत रहता है इसलिए सूर्यकुमार यादव को मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर कहा जाता है |

ये भी पढ़ें : सूर्य कुमार को अब टेस्ट खेलने को भी मिलेगा मौका, सूर्य कुमार का है यह सपना