School Holiday November 2022 : नवंबर माह में छुट्टी ही छुट्टी सभी स्कूल कॉलेज इतने दिन बंद रहेंगे
School Holiday November 2022 : जैसे कि आप सभी लोगों का ता होगा कि अक्टूबर महीने का सप्ताह खत्म हो चुका है और नवंबर माह की शुरुआत होने वाली है और ऐसे में स्कूल कॉलेज जाने वाले सभी छात्र छात्राएं यह जानना चाहते हैं कि उनकी स्कूल कॉलेज नवंबर महीने में कितने दिन बंद रहेंगे उन्हें कितने दिन की छुट्टी इस महीने में दी जाएगी इसके बारे में नीचे आर्टिकल विस्तार रूप से जानकारी बतलाई गई है तो आइए जानते हैं।
बता दें अक्टूबर माह इस वर्ष सबसे ज्यादा छुट्टियां देने वाला महीना था क्योंकि इसमें कई बड़े बड़े दिवस तथा दिवाली, दशहरा, छठ पूजा जैसे कई बड़े त्यौहार शामिल थे. नवंबर के इस माह में स्कूलों के अवकाश ज्यादा तो नहीं रहने वाले हैं लेकिन स्कूल के छात्रों को जान लेना चाहिए कि आखिर कौन-कौन से दिन छुट्टियां रहने वाली है. अगर आप भी एक छात्र और स्कूल जाते हैं तो इस आर्टिकल में नवंबर माह में लगने वाली अवकाश की तिथि दी गई है, अतः जानने के लिए आप लेख को अंत तक पढ़े.
सिर्फ 1 दिन की छुट्टी है 5 महीने में
वर्ष 2022 में कई त्यौहार रविवार को पड़ गए जिस वजह से मिलने वाली छुट्टी खराब हो गई है इस वर्ष 4 त्यौहार रविवार के दिन ही मनाए गए। जिस वजह से इस दिन होने वाले छुट्टियां खराब हो गई है वैसे यह जानते हुए लोग हैरान हो गए कि इस वर्ष के 5 महीने में ऐसे हैं जिसमें सिर्फ एक ही दिन छुट्टी है यह महीने है जून, जुलाई, सितंबर, नवंबर और दिसंबर।

School Holiday November 2022
नवम्बर मे रहने वाली स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टिया – School College Holiday List November 2022
School Holiday November : दरअसल आपको बता देगी नवंबर के इस महीने में स्कूल कॉलेज की 4 दिन सरकारी छुट्टी रहने वाला है वहीं अगर रविवार के दिन को भी इसमें शामिल करते हैं तो इस माह के चार रविवार है पढ़ने वाले हैं देखा जाए तो इस महीने में स्कूल की छुट्टी रविवार को शामिल करने पर 8 दिन की छुट्टी होने वाली है यह छुट्टी नवंबर माह की 1,8, 23, 24 को दिन पड़ने वाली है।
1 नवम्बर- पांडुचेरी मुक्ति दिवस,
8 नवंबर- कार्तिक पूर्णिमा, गुरु नानक जयंती
23 नवंबर- सेंग कुत्स्नेम
24 नवंबर- गुरु तेग बहादुर दिवस
स्कूल कॉलेज से जुड़ी खबर पानी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।
ये भी पढ़ें : Free Unlimited कॉलिंग 84 दिन के साथ, 2GB डेटा दे रही है Airtel के प्लान
नोट : ऊपर बताए गए छुट्टी के अलावा विभिन्न राज्यों की सरकार के द्वारा राजकीय स्तर पर भी स्कूल की छुट्टी घोषित की जा सकती है।