HDFC Bank : ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी,अपना ईमेल तुरंत चेक करें 

HDFC Bank : ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी,अपना ईमेल तुरंत चेक करें 

जैसा की आप सभी लोगों को यह मालूम होगा कि देश में अनेक तरह के बैंक खुले हुए हैं जिनमें से एक एचडीएफसी बैंक भी है, यदि आप काफी बहन की खाता एचडीएफसी में है तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि एचडीएफसी बैंक की तरफ से मंगलवार को सुबह-सुबह अपने ग्राहकों को ईमेल के जरिए यह खुशखबरी दी है दरअसल आपको बता दें कि सोमवार और मंगलवार सुबह पहनकर आपको को ईमेल किया गया कि बैंक में एफडी रेट को 5.45 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.25% कर दिया है हालांकि 6.25% की ब्याज दर कुछ शब्दों के आधार पर ही दी जाएगी तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल में पूरी जानकारी बताई गई है।

2 करोड़ से कम की एफडी वालों को मिलेगा फायदा ?

हालांक‍ि बैंक की तरफ से द‍िवाली के तुरंत बाद ही ब्‍याज दर बढ़ाने का ऐलान क‍िया गया था. एफडी की नई ब्‍याज दर में हुए बदलाव को बैंक ने 26 अक्टूबर 2022 को लागू कर द‍िया था. HDFC Bank की तरफ से बताया गया क‍ि बढ़ी हुई ब्याज दरों का फायदा 2 करोड़ रुपये से कम एफडी कराने वालों को मिलेगा. इस बार ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है.

ये भी पढ़ें : LIC Scheme : 71 रूपये खर्च करके कमाए इतने लाख रुपए,पूरी डिटेल्स जानें 

HDFC Bank FD Latest Rates – 

>> 7 से 14 दिन – 3 फीसदी

>> 15 से 29 दिन – 3 फीसदी

>> 30 से 45 दिन – 3.50 फीसदी

>> 46 से 60 दिन – 4 फीसदी

>> 61 से 89 दिन – 4.50 फीसदी

>> 90 दिन से 6 महीने – 4.50 फीसदी

>> 6 महीने 1 दिन से 9 महीने – 5.25 फीसदी

>> 9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम – 5.50 फीसदी

>> 1 साल से 15 महीने – 6.10 फीसदी

>> 15 महीने से 18 महीने – 6.15 फीसदी

>> 18 महीने से 21 महीने – 6.15 फीसदी

>> 21 महीने से 2 साल – 6.15 फीसदी

>> 2 साल 1 दिन – 3 साल- 6.25 फीसदी

>> 3 वर्ष 1 दिन से 5 वर्ष – 6.25 फीसदी

>> 5 वर्ष 1 दिन से 10 वर्ष – 6.20 फीसदी

एफडी 10 साल तक की करा सकते हैं 

बैंक ने बताया कि आज की गई बढ़ोतरी के बाद से सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर 3 फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी तक का फायदा मिलेगा. बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि की फिक्सड डिपॉजिट की सुविधा देता है.

इसी तरह से खबरें पढ़ने के लिए टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें