Buzzing Stocks News : आज लाल निशाने में खुलने का अनुमान है भारतीय शेयर बाजार के गिफ्ट निफ्टी से मिल रहा है संकेत क्योंकि संकट के मुताबिक आज निफ़्टी इंडेक्स लगभग 41 अंकों का गिरावट के साथ हैं कारोबार का शुरुआत हो सकता है और इसी बीच 10 शेरों पर निवेदक नजर रख सकते हैं क्योंकि आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकता है क्योंकि शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट से लेकर मझगांव डॉक तक शामिल है आई विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।
Buzzing Stocks इन 10 शेयरों पर निवेशक नजर रखें?
Buzzing Stocks इस आर्टिकल में निवेदक को कौन-कौन से शहरों पर नजर रखना होगा विस्तार से इस आर्टिकल के नीचे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
1. अल्ट्राटेक सीमेंट : आज अल्ट्राटेक सीमेंट को लेकर सीमेंट सेक्टर के बिगेस्ट कंपनी की ओर से अच्छा बैंकों का भागीदारी से लोन के जरिए 500 मिलियन डॉलर जुटाए हैं।
2.पीआई इंडस्ट्रीज : पीआई इंडस्ट्रीज की बात करें तो बोर्ड की ओर से मणिकंदन विश्वनाथन चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर का कंपनी से रिटायरमेंट के बाद आज सर संजय अग्रवाल को कंपनी का अगला ग्रुप सीएफएसओ नियुक्त किया गया है।
3. बोंडाडा इंजीनियरिंग : बोंडाडा इंजीनियरिंग की बात करें तो कि यहां कंपनी को लैमिना क्लीन एनर्जी पूरे लाइट एनर्जी और बीवी के आर फोटो विलेज एनर्जी से लगभग 575.74 करोड रुपए प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है।
4. एचसीएल टेक्नोलॉजीज : एचसीएल टेक्नोलॉजीज की बात करें तो यहां आईटी कंपनी जेरॉक्स के साथ-साथ अपना रणनीति के इसके अलावा संचालित इंजीनियरिंग सेवाओं और डिजिटल प्रक्रिया संचालन साझेदारी का विस्तार का घोषणा किया है कल टेक प्रमुख मैट्रिक को आगे बढ़ाने में नवगठित यूरोप ग्लोबल बिजनेस का समर्थन करेगा।
5. लेमन ट्री होटल : लेमन ट्री होटल कंपनी अभी अयोध्या में एक नया होटल खोलने जा रही है और ऐसे में यहां 80 कमरों वाला या होटल वर्ष 28 में खुलने का उम्मीद है और इसका मैनेजमेंट किसी का सहायक कंपनी कोरोनेशन होटल द्वारा किया जाएगा तो यहां भी निवेशक नजर रख सकते हैं ।
Buzzing Stocks इन शेयरों पर निवेशक नजर रखें?
6. जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट : जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट की बात कर तो यहां कंपनी आज अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेटफार्म लॉन्च किया है और इसका फ्लोर प्राइस लगभग 183.83 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है तो निवेशक यहां भी नजर रख सकते हैं।
7. ग्लैंड फार्मा : ग्लैंड फार्मा की बात करें तो भारत सरकार के गृह मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी अभी नहीं मिली है और 30 अगस्त के बाद कंपनी का डायरेक्टर के रूप में काम नहीं कर पाएंगे।
8. मेडी अस्टिक हेल्थकेयर सर्विसेज : मेडी अस्टिक हेल्थकेयर सर्विसेज के बारे में बात करें तो यहां सहायक कंपनी मेडी अस्टिक हेल्थकेयर सर्विसेज फेयर फैक्ट्स एशिया और फिर सह परिवार से पैरामाउंट हेल्थ सर्विसेज और इंश्योरेंस टीपीए के लगभग 100% अधिग्रहण का निर्णायक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया है और इस अधिकरण के साथ बाजार हिस्सेदारी समूह खंड के लिए 36.6% और प्रबंध प्रीमियम के द्वारा स्वास्थ्य बीमा उद्योग का 23.6% तक बढ़ सकती है।
9. मझगांव डॉक शिप बिल्डरस : मझगांव डॉक शिप बिल्डरस के बारे में बात करें तो यहां संजीव सिंघल अगस्त से कंपनी का अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर का प्रभार सोपा गया है।
10. यूसीएल : यूसीएल उनके बारे में बात करें तो यहां ऑटो मौत इव बनाने वाले इस कंपनी प्लेयर मोटर्स के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है और यहां कंपनियां 500 वॉट से लेकर लगभग 2 किलो वाट तक के मोटर नियंत्रक शाहिद इलेक्ट्रॉनिक घटकों का डिजाइन और विकास के लिए अपना संयुक्त विशेषता और संसाधनों का लाभ देगी।