Today News : सभी टेलीकॉम कंपनी 24 घंटे तक की अपनी सर्विस बंद रखेगी, जाने पूरी खबरें 

सभी टेलीकॉम कंपनी 24 घंटे तक की अपनी सर्विस बंद रखेगी, जाने पूरी खबरें : All telecom companies will service closed for 24 hours know full news 

दरअसल आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक ऐसे आप हवा दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार के नए नियम के तहत हैं 24 घंटे के लिए सभी सिम कार्ड बंद करने वाला है यह संदेश है सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं यह दवा पूरी तरह से भ्रामक बताया जा रहा है पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार या दावा भ्रामक और सच्चाई को छुपाया गया है दरअसल केवल सिम स्वाप/रिप्लेस करने के लिए जारी किए गए नए सिम कार्ड की इसमें सेवा आराम अबे 24 घंटे केवल बंद रहती है।

All telecom companies will service closed for 24 hours know full news 

दूरसंचार विभाग के लिए नए नियम जारी किया गया है नए नियम के तहत दूरसंचार विभाग ने जियो एयरटेल Voda Fone-idea समेत सभी टेलीकॉम ऑपरेटर हूं सिम एक्सचेंज या अपग्रेड की प्रक्रिया के दौरान S.M.S. सुविधा बंद करने का आदेश दिया है नए सिम कार्ड को एक्टिवेट के 24 घंटे के लिए एसी बस सर्विस बंद कर दी जाएगी विभाग ने दूरसंचार सर्विस प्रोवाइडर्स को नया नियम लागू करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है इतने दिनों की अवधि में नियम को लागू किए जाएंगे।

Jio Recharge IPL Offer 2023 : जिओ ग्राहक 84 दिन का रिचार्ज करें 3GB डाटा प्रतिदिन पाए , जिओ का आईपीएल धमाका ऑफर

Sim closed 24 Hour

सभी टेलिकॉम कम्पनी की सिम 24 घंटे बंद रहेगी ?

Today News : आपको बता दें कि नए नियम के मुताबिक सिम कार्ड नंबर बदलने की रिक्वेस्ट है मिलने के बाद टेलीकॉम ऑपरेटर्स को कस्टमर को रिक्वेस्ट का नोटिफिकेशन भी भेजना होगा सिम कार्ड धारकों आईवीआरएस कॉल के माध्यम से रिक्वेस्ट की पुष्टि करनी होगी ऑथेंटिकेशन प्रोसेस इस बात की पुष्टि करें कि रिक्वेस्ट है ऑथराइज्ड सिम कार्ड से किया गया है कि नहीं किसी स्कैमर द्वारा जिगरा किसी भी समय किसी सिम कार्ड अपग्रेड रिक्वेस्ट को अस्वीकार करता है तो टेलीकॉम ऑपरेटर को सिम अपग्रेड प्रक्रिया को तुरंत रोकने के लिए कहा गया है शिव स्विच और संबंधित साइबर क्राइम के जोखिम को कम करने के लिए नए दिशानिर्देश लागू किए गए हैं।

एयरटेल जिओ सभी 24 घंटे सर्विस बंद रखेगी क्या ?

ऐसे में यह संदेश संपूर्ण नहीं है ट्विटर पर शेयर किए गए संदेश स्क्रीनशॉट रखा गया है इसमें लिखा गया है कि एयरटेल जिओ और वोडाफोन के नए नियम के तहत 24 घंटे बंद रहेगी सिम कार्ड की सेवाएं इस सरकार के नए नियम के तौर पर दिखाया जा रहा है पीआईबी का कहना है कि इस तरह की सूचनाओं से उपभोक्ताओं के बीच भ्रम पैदा है इसके साथ लोगों के बीच गलत अफवाह को बढ़ावा मिलता है इस तरह की खबरें खुद से सावधान रहने की अति आवश्यक है इस तरह से आपकी जानकारी के बल पर उपभोक्ताओं के अकाउंट में से पैसे साफ हो जा सकते हैं इस तरह के दावे की सत्यापन हो जाने बिना किसी को शेयर नहीं करनी चाहिए इससे लोगों की काफी परेशानियां होती है !

इस तरह से जुड़ी और भी न्यूज़ खबरें पाने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें