Vi 5G Network Start : आज से 23 नए शहरों में Vi 5G नेटवर्क शुरू, तेज रफ्तार से मिलेंगे 300GB 5G इंटरनेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vi 5G Network Start : वोडाफोन आइडिया आते ही भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। क्योंकि अब वोडाफोन का नेटवर्क रॉकेट की रफ्तार से यानी 5G गति के साथ इंटरनेट चलाने का शानदार मौका मिलेगा। क्योंकि देश के कई राज्यों में वोडाफोन आइडिया का 5G नेटवर्क का विस्तार किया गया है। जिसके बाद यूजर्स को बिना किसी रुकावट के धड़ाधड़ इंटरनेट और कॉलिंग का आनंद ले पाएंगे। इसमें यूजर्स को पूरे 300 जीबी इंटरनेट शुरुआती समय दिया जा रहा है हालांकि आपको बता दें कि जिओ अपडेट में 5G नेटवर्क लॉन्च करते समय ग्राहकों को पेश किए थे। लेकिन एयरटेल और जिओ महंगे रिचार्ज प्लान से छुटकारा मिलेगा।

VI 5G नेटवर्क से जुड़ी हिंदी खबरें?

वोडाफोन आइडिया आते ही यूजर्स को 5G इंटरनेट मात्र 299 रुपया में ग्राहकों को 300 जीबी 5G इंटरनेट का भरपूर आनंद ले पाएंगे। यह लाभ उन्हें लोगों को दिया जाएगा जिसके पास पहले से वोडाफोन आइडिया 4G सिम उपलब्ध है। और अपने सिम को 5G में अपडेट करना होगा। इसके लिए कस्टमर को या VI के स्टोर पर जाकर अपने सिम को एक्यूरेट करने का अनुरोध करना होगा। मंत्र 1 से 2 मिनट प्रक्रिया के बाद आपका 4G सिम 5G में अपग्रेड कर दिया जाएगा।

वोडाफोन आइडिया 5G नेटवर्क कहां-कहां शुरू हुआ है?

अभी फिलहाल वोडाफोन आइडिया का 5G नेटवर्क देश के सात शहरों में 5G सर्विस मुंबई, दिल्ली‑NCR, बेंगलुरु, चंडीगढ़, पटना, मैसूर और नागपुर में शुरू किया गया है। यहां पर मिली रिपोर्ट्स के अनुसार तेज रफ्तार के साथ यूजर्स को इंटरनेट चलाने को मिल रहा है।

अब यूजर्स को कुछ दिनों बाद वोडाफोन आइडिया 5G नेटवर्क का सर्विस देश के इन 23 शहरों में चलने को मिलेगा। जहां अहमदाबाद, आगरा, औरंगाबाद, कोझिकोड, कोचीन, देहरादून, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मलप्पुरम, मेरठ, नागपुर, नासिक, पुणे, राजकोट, सोनीपत, सूरत, सिलीगुड़ी, त्रिवेन्द्रम, वडोदरा और विशाखापत्तनम यहां पर भी जल्द ही 5G नेटवर्क शुरू की जाएगी।

VI 5G सिम अपग्रेड कैसे करें?

वोडाफोन 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास 5G सिम को फोन के स्लॉट वन में रखना होगा। अगर सिम 1 में 5G के अच्छे सिग्नल नहीं मिले तो ग्राहक स्टॉल 2 में भी लगाकर देख सकते हैं। इसके अलावा कंपनी का यह भी कहना है कि ग्राहकों के फोन में 5G अच्छे से कम कर सके इसके लिए जरूरी है कि लोग अपने फोन को पावर सेविंग मोड में ना रखें। दरअसल फोन पावर सेविंग मोड में बैटरी को बचाने के लिए नेटवर्क को 4G या उससे भी कम पर सेट कर देता है ऐसे में यूजर्स पावर सेविंग मोड में 5G इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

Airtel और Jio का असर

Vi कंपनी का 5G नेटवर्क आते ही एयरटेल और जिओ कंपनी पर गहरा असर जरूर होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे-जैसे वे अपनी 5G सर्विस को रोल आउट कर रहा है और टेलिकॉम कंपनियों के ग्राहक भी VI की ओर शिफ्ट हो रहा है। इसके अलावा दो निजी टेलीकॉम कंपनियों के महंगे रिचार्ज से परेशान है और सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अच्छी सर्विस उपलब्ध करवा पाने के लिए काबिल नहीं है। तो फिर Vi की ओर स्विफ्ट होगा। जब Vi 199 5G इंटरनेट देने का घोषणा किया तो इसकी यूजर्स की संख्या लगातार तेज रफ्तार से बढ़ने लगे।

Disclaimer: Vi 5G सेवा कुछ चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है। ₹299 में 300GB डेटा एक लिमिटेड टाइम ऑफर है। 5G इस्तेमाल के लिए 5G फोन, 4G सिम और नेटवर्क कवरेज जरूरी है। स्पीड और सेवा की उपलब्धता स्थान व नेटवर्क स्थिति पर निर्भर करती है। Vi कभी भी प्लान या ऑफर में बदलाव कर सकता है।

मैं उत्तम कुमार एक अनुभवी ब्लॉगर और कंटेंट राइटर हूं, जो मोबाइल टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर को सरल और सटीक भाषा में प्रस्तुत करते हैं। इन्हें नए स्मार्टफोन, फीचर्स, और लेटेस्ट गैजेट्स की गहरी समझ है। bsestudy.com के माध्यम से यह पाठकों को सबसे तेज, विश्वसनीय और नो-कॉपीराइट टेक अपडेट्स प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।