Bihar Balu Khanan
Latest Update Trending News

Bihar Balu Khanan : बिहार में बालू ठेकेदारों के लिए केंद्र सरकार नए नियम किए सख्त, ढुलाई को लेकर नई व्यवस्था

Bihar Balu Khanan : बिहार में बालू ठेकेदारों के लिए केंद्र सरकार नए नियम किए सख्त, ढुलाई को लेकर नई व्यवस्था

Bihar Balu Khanan : लोगों को बालू का उपयोग हर किसी व्यक्ति के घर में होता है और वह व्यक्ति बालों के लिए अपने नजदीकी नदी पोखरिया बालू घाट पर जाकर बालू खरीद कर वहां से लाते हैं और ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से 28 जिलों में अलग 5 वर्ष के लिए बालू घाटों की बंदोबस्ती प्रक्रिया प्रारंभ की है सड़क परिवहन उच्च मार्ग मंत्रालय के निर्देश पर बालू धुलाई वाले वाहन पर जीपीएस लगाने का निर्देश जारी किया गया है बालू बेचने वाले को काफी ज्यादा सतर्क रहना होगा।

बिहार में बालू का चालान क्यों बंद है?

बिहार के पटना, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, गया व औरंगाबाद जिले में विगत पांच दिनों से चालान नहीं कटने की वजह से बालू खनन बंद है। इसका कारण राज्य मुख्यालय से तकनीकी गड़बड़ी का होना बताया जा रहा है।

Telegram Join

बिहार में बालू की स्थिति क्या है?

बिहार राज्य के खान और भूतत्व विभाग ने साल 2022-23 में राज्य में बालू के अवैध कारोबार के संबंध में 4435 एफ़आईआर दर्ज की है. इसमें बालू का अवैध खनन, परिवहन और उसका भंडारण भी शामिल है।

सबसे बढ़िया रेत कौन सी है?

इसकी बहुमुखी प्रतिभा और लागत-प्रभावशीलता के कारण, यह कई अनुप्रयोगों के लिए एक बहुत लोकप्रिय विकल्प है। यह सामग्री बहुत बढ़िया है, इसलिए यह खेल के मैदानों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। मेसन रेत का उपयोग राजमिस्त्री के काम के साथ-साथ स्विमिंग पूल के नीचे भी किया जा सकता है।

5 वर्ष के लिए बालू घाट बंदोबस्त प्रक्रिया आरंभ

5 वर्ष के लिए बालू घाट का बंदोबस्त प्रक्रिया सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला बार बनी जिला सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बालू खनन एवं भूतत्व विभाग ने 28 किलो में अलग 5 वर्षों के लिए बालू घाट का बंदोबस्त प्रक्रिया आरंभ की है पहली बार नई नियमावली के तहत है हो रही बंदोबस्त में नदियों को कई हिस्सों में बांटा गया है और यह लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोगों को बालू तिथि के प्राप्त हो सके जिलों में बालू घाटों की जारी बंदोबस्त प्रक्रिया के बीच विभाग ने यह आदेश जारी किया है कि जिन ठेकेदारों को घाटों की बंदोबस्ती मिलेगी उन्हें बालू खनन के बाद इसकी ढूलाई के पूर्व अपने वाहन में जीपीएस लगाना होगा जीपीएस वाहन की मॉनिटरिंग मुख्यालय स्तर पर होगी ।

घर बनाने के लिए कौन सी रेत सबसे अच्छी है?

मेसन रेत निर्माण और भूनिर्माण में उपयोग की जाने वाली सबसे लोकप्रिय प्रकार की रेत में से एक है। मेसन रेत (जिसे चिनाई रेत या मोर्टार रेत भी कहा जाता है) महीन रेत है जिसका उपयोग अक्सर निर्माण में किया जाता है। इस रेत में समान आकार के दाने होते हैं, जो इसे एक चिकना रूप और एहसास देते हैं

28 जिलों में बालू घाट पर बंदोबस्त ?

दरअसल आपको बता दें कि देश के 28 जिलों में बालू घाटों के बंदोबस्त की प्रक्रिया अंतिम दौर में है कुछ जिले में 10 से 11 सितंबर के बीच टेंडर को अंतिम रूप दिया जाएगा तो कुछ अगले जिलों में यह प्रक्रिया 17 से 20 सितंबर के बीच पूरी होगी इस बीच बालू खान एवं भूतत्व विभाग ने ठेकेदारों के लिए बालू ढुलाई के नियम और सख्त कर दिए हैं नई व्यवस्था में जिन ठेकेदारों को बालू घाट है की बंदोबस्ती मिलेगी उन्हें बालू की ढूलाई के पूर्व अपने सभी वाहनों पर जीपीएस लगाना अनिवार्य होगा इसके साथ ही साथ संबंधित वाहनों पर लोड से उपकरण भी अनिवार्य रूप से लगाना होगा ।

दरअसल आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बताया जा रहा है कि सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर बालों ढूलाई वाले वाहन पर जीपीएस लगाने का निर्देश जारी किए गए हैं जीपीएस लगे वाहन की मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग की व्यवस्था रहेगी इस व्यवस्था के प्रभावी होने से जहां यह पता करना होगा कि बालू लदे ट्रैक्टर या ट्रक का गन तब क्या है यह भी पता किया जा सकता है कि बालू की अवैध ढूलाई तो नहीं हो रही है यह सही जांच की जाएगी।

Read More : SBI ATM News Today : एसबीआई के लाखों ग्राहकों का एटीएम कार्ड बंद, दोबारा भी नया एटीएम कार्ड जारी नहीं होगा