12th Sent Up Exam 2024 Physics Objective
🔸 Bihar Board News

Bihar Board 12th Sent Up Exam 2024 Physics Objective

12th Sent Up Exam 2024 : बिहार बोर्ड के वर्ष 2024 में इंटर की वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र छात्राओं को सेंटअप परीक्षा देना अनिवार्य होगा , इस आर्टिकल में, Inter Sent Up Exam 2024 Physics Objective कुछ महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिया गया है जो सेंटअप परीक्षा के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होगा सेंटअप परीक्षा में पास होना अनिवार्य होगा एवं इस परीक्षा में सम्मिलित अति आवश्यक होना होगा |

Bihar Board 12th Sent Up Exam 2024 Physics Objective : सेंटअप परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न इस आर्टिकल के नीचे दिया गया है जिसे पढ़कर आप सेंटअप परीक्षा में बेहतर अंक ला सकते हैं, जो भी छात्र Sent Up Exam में शामिल नहीं होंगे उन्हें फाइनल परीक्षा में बैठने का अनुमति नहीं दिया जाएगा अर्थात कि एडमिट कार्ड भी जारी नहीं किया जाएगा इसलिए आप इस परीक्षा में भाग जरूर लें

12th Sent Up Exam 2024 Physics Objective : बिहार बोर्ड सेंटर परीक्षा के लिए इन महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न को जरूर पढ़ें जिससे आप बिहार बोर्ड की सेंटअप परीक्षा में बेहतर अंक ला सकते हैं यह सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न वार्षिक परीक्षा में भी पूछे जा सकते हैं।

1. विद्युत वाहक बल की विमा है :-

Telegram Join

(A) ML2T-2

(C) MLT-2

(B) ML2T-2

(D) ML2T-3A-1

2. समरूप बूँदे जिनमें प्रत्येक की धारिता EUF है, मिलकर एक बड़ा बूँद बनाते है। बड़े बूँद की धारिता होगी :-

(A) 4/4F

(B) 20 µF

(C) 25 µC

(D) 164 µF

3. विद्युत हीटर में जिस तत्व का व्यवहार किया जाता है वह है :-

(A) ताम्बा

(B) प्लेटिनम

(C) टंगस्टन

(D) निक्रोम

4. दो समान धारिता (C) वाले संधारित्र को समानान्तर क्रम में जोड़ने पर उसकी समतुल्य धारिता होती है।

(A) 2C

(B) C

(C) C/2

(D) 2C

5. शोषित विद्युत ऊर्जा :-

(A) विभवांतर के व्युत्क्रमानुपाती होता है।

(B) विभवांतर के समानुपाती है

(C) विभवांतर के वर्ग के समानुपाती होता है

(D) इनमें से कोई नहीं

6. व्हीटस्टोन ब्रिज से मापा जाता है :-

(A) उच्च प्रतिरोध

(B) निम्न प्रतिरोध

(C) उच्चतम तथा निम्न प्रतिरोध

(D) विभवांतर

7. एक लौह चुम्बकीय पदार्थ की चुम्बकशीलता (प्र) है :-

(A) µ > 1

(B) µ = 1

(C) µ < 1

(D) µ = 0

8. ध्रुव प्रबलता का S.I. मात्रक है :-

(A) N

(B) N/Am

(C) Am

(D) T

9. L-C-R परिपथ में महत्तम धारा के लिए :-

(A) ω2 = LC

(B) ω2 = 1/LC

(C) ω = 1/LC

(D) ω = √LC

Bihar Board 12th Exam 2022 Physics Question Paper | 12th Exam Physics Objective Question

10. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाला यंत्र कहलाता है :-

(A) ट्रान्सफॉर्मर

(B) डायनेमो

(C) मोटर

(D) प्रेरण कुण्डली

12th Sent Up Exam Physics Objective 

Bihar Board Inter Sent Up Exam 2024 Physics Objective : बिहार बोर्ड इंटर सेंटअप परीक्षा के लिए आप लोगों ने इस आर्टिकल में दिए गए महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव को पढ़ लिए होंगे इस आर्टिकल को शेयर भी कर सकते हैं |

11. नमन कोण का मान उत्तरी ध्रुव से विषुवत रेखा की ओर जाने पर

(A) स्थिर रहता है.

(B) बढ़ता है

(C) घटता है

(D) पहले घटता है फिर बढ़ता है

12. एक प्रतिरोधक के आर-पार प्रत्यावर्ती धारा का वोल्टेज मापा जा सकता है:-

(A) एक विभवमापी द्वारा

(B) एक तप्त तार वोल्टमीटर के प्रयोग द्वारा

(C) एक चल कुंडली गैलवेनोमीटर के प्रयोग द्वारा

(D) एक चल चुम्बक गैलवेनोमीटर द्वारा

13. काँच से हवा में प्रवेश करते समय किस प्रकाश का क्रांतिक कोण सबसे कम होता है :-

(A) लाल रंग के लिए

(B) हरे रंग के लिए

(D) पीले रंग के लिए

(D) बैंगनी रंग के लिए

14. जब श्वेत प्रकाश की किरण लेंस में प्रवेश करती है तो निम्न में से किसमें परिवर्तन होता है :-

(A) वेग और तरंगदैर्घ्य में

(B) तरंगदैर्ध्य में

(C) वेग में

(D) आकृति में

15. प्रकाश की एक किरण काँच जिसका अपवर्तनांक √3 है, के गोलीय सतह पर 60° के कोण पर आपतित होती है। इस सतह पर परावर्तित और अपवर्तित होनेवाली किरणों के बीच का कोण होगा |

(A) 40°

(B) 60°

(C) 80°

(D) 90°