Bank Holidays in December : दिसंबर माह में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे, इन दिनों होगी छुट्टी

Bank Holidays in December : दिसंबर माह में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे, इन दिनों होगी छुट्टी

भारतीय रिजर्व बैंक की दिसंबर महीने की अवकाश छुट्टी के अनुसार बैंक परिचालन कुछ दिनों के लिए बंद रहेंगे जिसके कारण आपका काम बाधित हो सकता है हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग गतिविधियां चलती रहेगी इसके लिए यदि आप अपने अगले महीने किसी बैंक से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य के लिए अपने बैंक शाखा में जाना चाहते हैं तो आपको दिसंबर 2022 के महीने में देश के कई शहरों के बैंक शाखाएं बंद गले की तारीख इस आर्टिकल कि नीचे लिस्ट में बताई गई है।

जहां कुछ बैंक अवकाश पूरे देश में मनाए जाएंगे, वहीं कुछ अन्य स्थानीय अवकाश होंगे। इन कारणों से विभिन्न राज्यों में कई बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। दिसंबर के महीने में अपनी बैंक शाखा में जाने से पहले, आपको उन महत्वपूर्ण दिनों की सूची नोट कर लेनी चाहिए जिनके दौरान बैंक बंद रहेंगे।

RBI ने जारी किया 8 दिनों की छुट्टी 

दरअसल आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की अवकाश कैलेंडर तिथि के अनुसार दिसंबर में आरबीआई के नए आदेश के अनुसार 8 दिन की छुट्टी जारी की लेकिन कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे हॉट के अलावा फेस 3 सप्ताहिक है तलाश है यह बताने की सभी राज्य के प्रमुख 14 दिन तक बंद नही रहेंगे। यह सभी दिनों की संख्या है जब देश के विभिन्न हिस्सों में बैंक राज्य द्वारा मनाई गई छुट्टी के अनुसार बंद रहेंगे छुट्टी की नीचे लिस्ट बताई गई है जहां से आप चेक कर सकते हैं।

Telegram Join

Bank Holidays in December

दरअसल आपको उदाहरण के तौर पर बता दें कि शिलांग में पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के लिए बैंक शाखाएं बंद हो सकती है लेकिन गोवा बिहार या अन्य राज्य मैं इसके लिए कोई बंद नहीं है।

वीकेंड छुट्टियां की लिस्ट चेक करें 

  • दूसरा शनिवार : 10 दिसंबर
  • रविवार : 4 दिसंबर
  • रविवार : 11 दिसंबर
  • रविवार : 18 दिसंबर
  • चौथा शनिवार : 24 दिसंबर
  • रविवार : 25 दिसंबर

छुट्टी की लिस्ट देखें 

  • सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व : 3 दिसंबर
  • पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा : 12 दिसंबर
  • गोवा मुक्ति दिवस : 19 दिसंबर
  • क्रिसमस का त्योहार: 24 दिसंबर
  • क्रिसमस सेलिब्रेशन/लोसूंग/नामसूंग : 26 दिसंबर
  • गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदि एमएलन : 29 दिसंबर
  • यू कियांग नांगबा : 30 दिसंबर
  • नए साल की पूर्व संध्या : 31 दिसंबर

ये भी पढ़ें : Railway Group D Cut Off 2022 : अगर इतना नंबर है तो सलेक्शन पक्का होगा