Free Solar Panel Yojana : फ्री में छत पर सोलर पैनल लगाएं, सरकार सब्सिडी दे रही है
देश के दिन पर दिन महंगाई आसमान छू रहे हैं और ऐसे में लोगों को खाने पीने से लेकर बिजली बिल इन सभी से लोग काफी जूझ रहे हैं इसी को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा फ्री सोलर पैनल योजना की शुरुआत की है फ्री सोलर पैनल योजना के तहत जिन क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है उन क्षेत्रों में सरकार के द्वारा पीढ़ी में सोलर पैनल योजना से बिजली पहुंचाने का काम कर रहे हैं इसलिए अगर आप भी पीएम सोलर पैनल योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन करें प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना की स्वीकृत जानकारी आर्टिकल के नीचे प्रदान किए गए हैं।
कितना सब्सिडी दी जाएगी ?
इस योजना के तहत यदि आप अपने घर की छत पर 3 KW (3KW Solar Panel) तक के सोलर पैनल हैं ! ऐसे में सोलर पैनल लगाने के लिए आपको सरकार की ओर से 40 प्रतिशत सब्सिडी ( Solar Rooftop Subsidy ) मिलेगी ! वहीं अगर आप 3KW से 10KW तक सोलर पैनल लगाते हैं तो सरकार की ओर से सोलर पैनल ( Solar Panel ) लगाने पर आपको 20 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलेगी !
निजी परिसर के लिए मिलने वाला अनुदान : Solar Rooftop Yojana
1 किलोवाट 46923 रुपये 65%
1 से 2 किलोवाट 43140 रुपये 65%
2 से 3 किलोवाट 42020 रुपये 65%
3 से 10 किलोवाट 40991 रुपये 45 %
Solar Rooftop Yojana : हाउसिंग सोसाइटी के लिए मिलने वाला अनुदान
1 किलोवाट 46923 रुपये 45%
1 से 2 किलोवाट 43140 रुपये 45%
2 से 3 किलोवाट 42020 रुपये 45%
3 से 10 किलोवाट 40991 रुपये 45 %
10 से 100 किलोवाट 38236 रुपये 45%
100 से 500 किलोवाट 35886 रुपये 45%
सोलर पैनल कैसे लगाएं?
यह योजना भारत सरकार ( Indian Government ) और अक्षय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गई है ! इस सोलर पैनल सब्सिडी योजना ( Solar Panel Subsidy Scheme ) का लाभ उठाकर आप अपने घरों में फ्री सोलर पैनल लगाना चाहेंगे ! ऐसे में आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट Solarrooftop.gov.in पर जा सकते हैं |

कम लागत वाला सोलर सिस्टम
सोलर इन्वर्टर = 35,000 रुपए (PWM)
सोलर बैटरी = 60,000 रुपए (150 Ah)
सोलर पैनल = 1,00,000 रुपए (Poly)
अतिरिक्त खर्च = 35,000 रुपए (Wiring, Stand, Etc.)
कुल व्यय = 2,30,000 रुपए
Solar panel Yojana महत्वपूर्ण दस्तावेज
प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होना अति आवश्यक है जो नीचे कुछ इस प्रकार से बताई गई है।
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट की पासबुक
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
प्रधानमंत्री सोलर योजना के लाभ
- फ्री सोलर पैनल योजना का लाभ केवल भारत के स्थाई निवासी हैं लाभ उठा सकता है।
- यह योजना का लाभ वही लोग लाभ उठा पाएंगे जिनके पास भूमि के कागजाद होंगे।
- देश के किसानों को अपने खाते में सोलर पैनल लगाने के लिए 60% भुगतान सरकार के द्वारा किया जाएगा और 40% आपको देने होंगे।
- 60% राशि में 30% केंद्र सरकार द्वारा 38% तक राज सरकार के द्वारा दिया जाएगा।
- देश में लगभग 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- यह योजना के माध्यम से देश के सीमांत किसान की आय में वृद्धि हो पाएगी।
- सोलर पैनल लगाने से सरकारी या गैर सरकारी कंपनी को बिजली बच सकते हैं।
- सोलर पैनल से चलने वाली सिंचाई पंप का उपयोग किया जाएगा, जिस सिंचाई में कम खर्च होगा।
- अगर आप अपने खेतों में सोलर पैनल लगाते हैं तो आपको अपने भाई के अतिरिक्त ₹6000 तक प्राप्त कर सकते हैं।
- वर्ष 2023 तक किसानों की दुगनी आए करने का लक्ष्य रखा गया है।
- सोलर प्लांट के नीचे किसान छोटी फसलें जैसी सब्जी दाल गेहूं आदि फसलें उगा सकते हैं।
फ्री सोलर पैनल के लिए आवेदन कैसे करें
फ्री सोलर पैनल योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा जो कुछ नीचे इस प्रकार बतलाया गया है –
1.सबसे पहले आपको अधिकारी वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जाएं
2. यहां पर अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर जाएं।
3. इसके बाद आप राज्य वाले ऑप्शन को चयन करना होगा।
4. इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेज को दे।
5. सब्सिडी राशि सोलर पैनल लगाने के 30 दिनों के भीतर डिस्कॉम द्वारा हितग्राही के खाते में डाल दी जाती है।
नोट :- हमारे द्वारा बताई गई लेख से आप संतुष्ट है तो आप लोगों के अगले लोगों को शेयर करें क्योंकि दिन पर दिन बिजली की समस्या काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है इससे उन लोगों को भी फायदा मिलेगा। यदि आप सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के बारे में और भी जानकारी पाना चाहते हैं तो अब दिए गए टेलीग्राम लिंक को ज्वाइन कर ले या तो किए गए टोल फ्री नंबर 18001803333 पर कॉल करके अब अधिक जानकारी पा सकते हैं।
सोलर पैनल के लिए यहां से आवेदन करें