ICC Men’s World Cup 2023 : भारत में ही खेला जाएगा 2023 ODI वर्ल्ड कप, वेन्यू और शेड्यूल देखें

Last updated on February 28th, 2024 at 03:03 pm

ICC Men’s World Cup 2023 To be Played in India See Venue and Schedule : T20 वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद सभी क्रिकेट फैंस को 2023 में होने वाला एकदिवसीय मैच वर्ल्ड कप टूर्नामेंट भारत में आयोजित होगा और यह सभी क्रिकेट फैंस इंतजार कर रहे थे कि आखिर 2023 में होने वाले एकदिवसीय मैच का वर्ल्ड कप टूर्नामेंट कहां आयोजित होगा तो यह भारत में ही आयोजित होगा | यह सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट अक्टूबर 2023 से नवंबर 2023 के बीच होगा और पहली बार यह टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा 1987, 1986 और 2011 को आंशिक रूप से भारत में होस्ट किया गया था | ODI World Cup 2023 का शुरुआत 9 फरवरी से 26 मार्च 2023 के बीच होना था |

ICC Men’s World Cup 2023

हालांकि यह बाद में टूर्नामेंट के शेड्यूल में बदलाव किया गया और अब जुलाई 2020 में या घोषणा की गई कि कोविड-19 महामारी के चलते क्वालिफिकेशन शेड्यूल में व्यवधान के बाद 50 ओवर वाला इस टूर्नामेंट को अक्टूबर-नवंबर 2023 में स्थगित कर दिया गया है |

ODI World Cup 2022 में कितने मैच होंगे ?

ODI वर्ल्ड कप 2023 में कितने मैच होगा ? और कुल कितने टीमें वर्ल्ड कप खेलने के लिए शामिल होगी |

एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच 14 अक्टूबर 2023 (Tentative) को खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल 23 नवंबर 2023 (Tentative) को होगा वही दूसरा सेमीफाइनल 24 नवंबर 2023 (Tentative) को खेला जाएगा ICC ODI WC 2023 का फाइनल 26 नवंबर 2023 (Tentative) को होगा |

ICC Men’s World Cup 2023 Venue 

 जैसा की सभी क्रिकेट फैंस को यह इंतजार है कि आखिर आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन कहां होगा तो आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत के इन शहरों में आयोजन करवाया जाएगा |

1. कोलकाता (Eden Garden) – बैठक क्षमता 66,000 

2. चेन्नई (M. A. Chidambaram Stadium) – बैठक क्षमता 50,000

3. दिल्ली (Arun Jaitley Stadium) – बैठक क्षमता 41,842

4. कानपुर (Green Park Stadium) – बैठक क्षमता 35,000

5. अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium) – बैठक क्षमता 1,32,000

6. लखनऊ (BRS ABV Ekana Cricket Stadium) – बैठक क्षमता 50,000

7. हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium) – बैठक क्षमता 55,000

8. मुंबई (Wankhede Stadium) – बैठक क्षमता 33,500

9. मोहाली (Punjab Cricket Association Stadium) – बैठक क्षमता 27,000

10.बैंगलुरु (M. Chinnaswamy Stadium) – बैठक क्षमता 40,000


ICC Men’s World Cup 2023 Qualification

World Cup 2023 Qualification के लिए पिछले संस्करण की तरह टूर्नामेंट में कुल 10 टीम में शामिल होगी Qualification के लिए मुख्य मार्ग 2020 – 23 आईसीसी विश्व कप सुपर लीग टूर्नामेंट होगा |

वर्ल्ड कप के लिए सुपर लीग में कुल तेरह प्रतियोगियों में से सिर्फ 7 पक्ष और मेजबान भारत क्वालीफाई करेगी कुल 5 टीमें पांच सहयोगी पक्षों के साथ वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर में खेलेगी और जिसमें से 2 टीमें फाइनल टूर्नामेंट में भाग लेगी |

Men’s Qualification  Date  Venue  Berths  Quli fied Team 
Host Nation  1 India 
2020-2023 ICC WC Super League  30 July 2020 – 31 July 2023  Various  7
2023 World Cup Qualifier   18 June 9 July 2023  Zimbabwe  2
Total  10

 

ये भी पढ़ें : महेंद्र सिंह धोनी मैच फिक्सिंग मामले में फंसे, जाना पड़ेगा कोर्ट

My name is Uttam Kumar, I come from Bihar (India), I have graduated from Magadh University, Bodh Gaya. Further studies are ongoing. I am the owner of Bsestudy.com Content creator with 5 years of experience in digital media. We started our career with digital media and on the basis of hard work, we have created a special identity for ourselves in this industry. (I have been active for 5 years, experience from electronic to digital media, keen eye on political news with eagerness to learn) BSE Study keeps you at the forefront, I try to provide good content and latest updates to my readers.You can contact me directly at ramkumar6204164@gmail.com