India vs England Semi-final Playing 11 – T20 World Cup 2022, सेमीफाइनल के लिए तय हुई टीम इंडिया का प्लेइंग 11

Last updated on November 10th, 2022 at 04:32 am

T20 World Cup 2022 : T20 वर्ल्ड कप 2022 खेलने के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया गई है सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया था और सभी टीमें अपना पूरा मैच खेल लिया जिसमें से 4 टीम सेमीफाइनल  के लिए क्वालीफाई की है T20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 9 नवंबर को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा उसके बाद 10 नवंबर को इंडिया और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाएगा इंडिया और इंग्लैंड का सेमीफाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन में  किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है आइए जानते हैं |

टीम इंडिया अपना आखिरी मैच जिंबाब्वे से खेला जिसमें टीम इंडिया ने 71 रनों से जीता इंग्लैंड अपना आखिरी मैच श्रीलंका से खेला जिसमें 4 विकेट से जीत हासिल की और अब इंडिया और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को सेमीफाइनल खेला जाएगा और  जो टीमें जीतेगी सीधा T20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी |

India vs England Semi-final Playing 11

इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में खेलने को मौका मिल सकता है |

India Semi-final Playing 11 List 

  • KL Rahul
  • Rohit Sharma (c)
  • Virat Kohli
  • Suryakumar Yadav
  • Hardik Pandya
  • Rishabh Pant (wk)
  • Axar Patel
  • Ravichandran Ashwin
  • Bhuvneshwar Kumar
  • Mohammed Shami
  • Arshdeep Singh

England Semi-final Playing 11 List 

  • Alex Hales
  •  Jos Buttler (c & wk)
  • Dawid Malan
  • Ben Stokes
  • Harry Brook
  • Liam Livingstone
  • Moeen Ali
  • Sam Curran
  • Chris Woakes
  • Mark Wood
  • Adil Rashid

T20 World Cup 2022 : सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के कमेंटेटर अकाश चोपड़ा ने कहां इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल का शामिल करना जरूरी है  क्योंकि पावरप्ले ओवर में भारतीय टीम को ज्यादा अकर्मक रूप अपनाने की जरूरत है |

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव देखने को मिल सकती है जिसमें दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है वही यूज़वेंद्र चहलको भी मौका मिल सकता है |

India vs England Semi-final Team 

T20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल के लिए ये 4 टीम क्वालीफाई की है |

  • ग्रुप -1 : न्यूजीलैंड, इंग्लैंड 
  • ग्रुप -2 : भारत, पाकिस्तान

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का सेमीफाइनल मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा ?

 न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का सेमीफाइनल मुकाबला 9 नवंबर को एडिलेड में दोपहर 1:30  शुरू होगा |

इंडिया और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा ?

T20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल का मुकाबला इंडिया और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को एडिलेड में दोपहर 1:30  शुरू होगा |

ये भी पढ़ें : India vs England Semi-Final Live Today

ये भी पढ़ें : इन दो टीमों के बीच होगा T20 World Cup 2022 का मुकाबला, ये टीम बनेगी वर्ल्ड कप विजेता

ये भी पढ़ें : विराट कोहली ने पकड़ा अद्भुत कैच उसके बाद दिया क्यूट रिएक्शन वीडियो देखें 

My name is Uttam Kumar, I come from Bihar (India), I have graduated from Magadh University, Bodh Gaya. Further studies are ongoing. I am the owner of Bsestudy.com Content creator with 5 years of experience in digital media. We started our career with digital media and on the basis of hard work, we have created a special identity for ourselves in this industry. (I have been active for 5 years, experience from electronic to digital media, keen eye on political news with eagerness to learn) BSE Study keeps you at the forefront, I try to provide good content and latest updates to my readers.You can contact me directly at ramkumar6204164@gmail.com