Recharge New Rule
Latest Update Trending News

Recharge New Rule : बिना रिचार्ज के अब इतना दिनों तक नहीं होगा सिम बंद

Recharge New Rule : बिना रिचार्ज के अब इतना दिनों तक नहीं होगा सिम बंद

Recharge New Rule : देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने मोबाइल फोन को रिचार्ज कराने में सक्षम नहीं है उनके मोबाइल फोन रिचार्ज की वजह से सिम को बंद कर दिया जाता है और बहुत लोग ऐसे होते हैं कि अपने पास दो-तीन या इससे अधिक के सिम का उपयोग करते हैं जिसमें से वह एक सिम को ज्यादा उपयोग करते हैं।

 

जिसके वजह से अन्य सिम को रिचार्ज नहीं कर पाते हैं इनके वजह से उनका सिम कार्ड को कंपनी की ओर से बंद कर दिया जाता है तो टेलीकॉम कंपनी रेगुलेटर TRAI ने एक नया आदेश जारी किया है इसके तहत अब आपको टेलीकॉम कंपनी हर हाल में 30 दिनों वाला कम से कम एक प्लान ऑफर करना ही होगा कंज्यूमर्स की शिकायत के बाद ट्राई ने यह फैसला लिया है कि अप्रैल महीने में इससे संबंध में कंपनियों ने निर्देश जारी किया था कि उन्हें प्लान वाउचर और रिन्यू कैटेगरी में कम से कम ऐसा टैरिफ लाना होगा जिसकी वजह से 30 दिन की होगी।

Telegram Join

TRAI Order Jio रिचार्ज प्लान

Airtel टेलीकॉम कंपनी की पोस्टपेड झोली में एक ऐसे रिचार्ज प्लान है जो 128 रुपए और 131 रुपए के 2 प्लान शामिल है ₹128 में यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी और इसके साथ 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से कटेगी इसमें लोकल और STD कॉल नेशनल वीडियो कॉल पांच पैसे प्रति सेकंड डाटा 50 पैसे प्रति MB और SMS STD के लिए 1.5 रुपे प्रति मिनट की दर से लगेगा ₹121 वाले रिचार्ज प्लान में आपको यह सर्विस सर्विस 1 महीने तक के लिए दिया जाएगा।

TRAI Order Jio रिचार्ज प्लान

रिलायंस जिओ कंपनी ने भी ट्राई के आदेश पर अपने पोस्टपेड रिचार्ज प्लान में दो नए प्लान जुड़े हैं जिसमें 1 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान मात्र यूजर्स को ₹259 में दिया जाएगा और इस रिचार्ज प्लान के तहत यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी इंटरनेट 4G के हाई स्पीड के साथ दिया जाएगा इसके साथ सो SMS और जिओ के अनसब्सक्रिप्शन इस रिचार्ज प्लान के तहत मुफ्त में दी जाएगी। 

30 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान ₹296 में आता है इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 25 जीबी इंटरनेट 4G के हाई स्पीड के साथ दिया जाता है और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल दिया जाता है और हर रोज 100 SMS दिया जाता है और जिओ यूजर्स को इस रिचार्ज प्लान के तहत ए जिओ एप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दी जाती है।

BSNL 4G Network : कंपनी ने बताया बीएसएनएल 4G सर्विस शुरू हो गई, ये है कंपनी का प्लान

TRAI Order VI रिचार्ज प्लान

वोडाफोन आइडिया की 30 दिन की वैलिडिटी वाला पोस्टपेड रिचार्ज प्लान ₹137 का है इसमें कंजूमर स्कोर 10 लोकल नाइट्स मिनट 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से कॉलिंग होगी एक रुपए और 1.5 रुपए के दर से लोकल व STD SMS बेनिफिट मिलते हैं दरअसल आपको बता दें कि 1 महीने के लिए सभी सर्विस 141 रुपए में यह रिचार्ज प्लान यूजर्स को मिलेगी।

TRAI Order BSNL और MTLN रिचार्ज प्लान

बीएसएनएल का रिचार्ज 30 दिन की वैलिडिटी के साथ ₹199 में आता है जबकि 1 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत है ₹229 है वही MTLN की बात किया जाए तो कंपनी 151 रुपए और 97 रुपए के यूजर्स को दो ऑफर को पेश करती हैं।

हर पल की ताजा खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप टेलीग्राम चैनल को सेंड करें

Telegram  Join
WhatsApp  Join

ये भी पढ़ें : 10 Rupees Old Note Sell : 10 रुपये का नोट से कमाएं लाखों रुपये, आपके खाते में आएगा पैसा