Twitter Blue Tick Subscription
Trending News

Twitter Blue Tick Subscription के लिए हर महीने लगेगा 20$, अकाउंट पर मिलेगा ये अलग सुविधाएं

Twitter Blue Tick Subscription 

ट्विटर इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आई है और यह खबर टि्वटर यूजर्स को जानना भी जरूरी है क्योंकि ट्विटर हमेशा ब्लूटिक को लेकर ज्यादातर कौतूहल रहा है और अब जल्द ही ट्विटर पर ब्लूटिक का सब्सक्रिप्शन भी चालू कर दिया जाएगा ब्लूटिक का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कितने डॉलर देना होगा इसके बारे में संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के नीचे बताया गया है |

Twitter Blue Tick New Subscription : ट्विटर ने अपने ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन का चार्ज $20 प्रति माह करने जा रही है रिसर्च के अनुसार एलन मस्क ने कर्मचारियों को 7 नवंबर तक इस नई सेवा को शुरू करने का आदेश दिया है पहले से सत्यापित ब्लू टिक वाले यूजर को 90 दिनों के अंदर इस नए सब्सक्रिप्शन मॉडल को अपनाना होगा ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को करीब 1 साल पहले लांच किया गया था |

Twitter Blue Tick Premium Service 

प्रीमियम सर्विस कहते हैं सर्विस में यूजर को कुछ कुछ अतिरिक्ट फीचर मिलते हैं जो आम ट्विटर यूजर्स के लिए लाते हैं दरसल ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन और पैड वेरिफिकेशन के जारी ट्विटर अपने रेवेन्यू का इजाफा करना चाहता है, उधर सूचना-प्रौद्योगिकी (आइटी) मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि अभी तक इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इस संबंध में कोई भी टिप्पणी ट्विटर से वास्तविक स्थिति जानने के बाद ही की जा सकती है।

अभी यह सुविधा $5 में यूएसए कनाडा ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है इस फीचर के जरिए लोग अपने ट्विटर से किए गए ट्वीट को दोबारा से मॉडिफाई कर सकते हैं ऐसे ही और कुछ सुविधाएं ट्विटर अकाउंट पर स्पेशल तौर से इन लोगों को दी जाती है हालांकि ट्विटर ने साफ किया है कि वह अपना मुक्त वर्जन कभी बंद नहीं करेगा वह पहले की तरह ही चलेगा |

Telegram Join