Mustard Oil Price Today : सरसों के तेल के दामों में हुई भारी गिरावट, जानिए क्या है 1लीटर सरसों तेल की कीमत

Mustard Oil Price Today : सरसों के तेल के दामों में हुई भारी गिरावट, जानिए क्या है 1लीटर सरसों तेल की कीमत

New Delhi : भारतीय खुदरा बाजारों में सरसों तेल की कीमत इन दिनों आसमान पर है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी मायूसी दिखाई दे रही है। इस बीच थोड़ी राहत की बात यह है कि सरसों का तेल

अपने उच्चतम स्तर से करीब 45 रुपये प्रति लीटर कम में बिक रहा है इसलिए अगर आप सरसों का तेल खरीदना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। जानकारों के मुताबिक, सरसों तेल की खरीदारी में देर नहीं करें, क्योंकि आने वाले दिनों में कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है। कई जिलों में कीमत 170 रुपये प्रति लीटर दर्ज की जा रही है।

ग्राहकों को मिल रहा तगड़ा लाभ

भारतीय खुदरा बाजार में सरसों तेल की खरीदारी पर बंपर लाभ मिल रहा है। अगर आप सरसों तेल के खरीदार हैं तो फिर यह समय गंवाने का नहीं है। सरसों तेल का भाव 165 रुपये प्रति लीटर देखने को मिल रहा है। तेल की उच्चतम कीमत 210 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई थी।

इन शहरों में जानिए सरसों तेल की कीमत

आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के जिला लखीमपुरखीरी में सरसों तेल की कीमत 180 रुपये प्रति लीटर देखने को मिल रही है। सहारनपुर में सरसों तेल का भाव 165 रुपये प्रति लीटर दर्ज की जा रही है। शाहजहांपुर में 26 जून तक 169 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया। उद्योग नगरी कानपुर में सरसों तेल का भाव 21 जून को 180 रुपये प्रति लीटर देखने को मिला है।

Telegram Join

27 जून को प्रयागराज में सरसों का तेल दो सप्ताह की तरह 165 रुपये और 17 जून को बहराइच में 172 रुपये प्रति लीटर देखने को मिला था। बदायूं में 150 रुपये प्रति लीटर हैं। 28 जून को सरसों के तेल की कीमत एटा में 137 रुपये प्रति लीटर देखने को मिला।

वहीं, 28 जून को गाजियाबाद में 165 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई। 19 जून को कन्नोज में बीते 15 दिन से 143 रुपये और 167जून को एटा में महज 134 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। इसलिए आपके पास खरीदारी का यह सबसे अच्छा मौका है, जिसे लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Sarso Tel Today Price

सरसों की अच्छी आवक से तेल की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज हो रही है। सरसों तेल वर्तमान में अभी तक की हाईएस्ट रेट से 30 -40 रुपए सस्ता मिल रहा है। सरसों तेल की अभी की कीमत 165 रुपए प्रति लीटर है। सरसों तेल के लिए सबसे अच्छा विकल्प है सरसों को खरीदना हैं,और फिर तेल निकलवाना।सरसों तेल ने अपनी कीमतों का रिकॉर्ड दिसंबर 2021 में बनाया था, जब यह 200 रुपये को भी पार कर गया था। 2022 की शुरुआत से तिलहनों की आवक बढ़ने से सरसों तेल की कीमतें भी गिरने लगी। सरसों का तेल आप खुद निकलवाते तो सीधे 40 रूपए प्रति लीटर का फायदा है।

UP के प्रमुख शहरों में सरसों तेल की कीमत

मेरठ में सरसों की कीमत -7460 रुपए प्रति क्विंटल
मैनपुरी में सरसों की कीमत- 6690 रुपए प्रति क्विंटल
बरेली में सरसों की कीमत-6715 रुपये प्रति क्विंटल
ललितपुर में सरसों की कीमत-6754 रुपए प्रति क्विंटल
इटावा में सरसों की कीमत -6670 रुपए प्रति क्विंटल

राजस्थान में सरसों तेल का नए रेट

रावतसर में सरसों की कीमत-6651 रुपए प्रति क्विंटल
जोधपुर में सरसों की कीमत- 7270 रुपए प्रति कुंतल
बीकानेर में सरसों की कीमत- 6300 रुपए प्रति क्विंटल
मेड़ता में सरसों की कीमत- 7165 रुपया प्रति क्विंटल
श्री गंगानगर में सरसों की कीमत- 7250 रुपए प्रति क्विंटल
चिड़ावा में सरसों की कीमत- 7275 रुपए प्रति क्विंटल
जयपुर में सरसों की कीमत- 7210 रुपए प्रति क्विंटल

Telegram Join  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *