फ्री मिल रहा है गैस सिलेंडर
नई दिल्ली : देश के गरीब लोगों के लिए केंद्र सरकार कई प्रकार की योजना चलाती है इसमें केंद्र सरकार की तरफ से मुफ्त गैस सिलेंडर योजना को सबसे अधिक तवज्जो दिया जाता है, यह योजना को सुचारू ढंग से चलाने में देश भर के लोगों ने भी काफी मदद की है कई लोगों ने तो अपनी सब्सिडी तक छोड़ दी।
केंद्र सरकार के द्वारा तमाम गरीब परिवार के लोगों को मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया जाता है, गैस सिलेंडर मुक्त में पाने के लिए आपको कुछ भी अतिरिक्त करने की जरूरत नहीं है, आप अपने नजदीकी एजेंसी जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं इस योजना में आपको केवल कनेक्शन ही मुक्ति नहीं मिलेगी इसके साथ ही साथ आपको साल में कुछ सिलेंडर भी मुफ्त दिए जाएंगे।
यह योजना का नाम है पीएम उज्जवला योजना यह योजना की शुरुआत देशभर के लोगों को धोने से छुटकारा दिलाने के लिए किया गया था, यह योजना के तहत केंद्र सरकार ने 5 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य बनाया था, उज्जवला योजना पर 8 हजार करोड़ का बजट अलग से आवंटित किया गया था।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत केवल इन लोगों को मुफ्त में दी जाती है गैस सिलेंडर
1. आवेदक महिला सदस्य होना चाहिए
2. आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए
3. आवेदक परिवार गरीबी रेखा से नीचे आना चाहिए
4. आवेदन के पास किसी भी बैंक में अकाउंट हूं ना जरूरी है
5. पहले से LPG गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए
6. आवेदक का नाम BPL कार्ड में होना चाहिए
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 35 राज्यों के लिस्ट
Free Gas Cylinder List : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत जितने भी नागरिकों ने आवेदन फॉर्म भरा है वह सब आसानी से अपना नाम ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे चेक कर सकते है, आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को देश के 35 राज्यों की लाभार्थी लिस्ट विस्तार पूर्वक बताएं है आवेदक उज्जवला योजना के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर बीपीएल न्यू लिस्ट देख सकते हैं।
राज्य | लाभार्थी संख्या |
1.अरुणाचल प्रदेश 2.असम 3.आंध्र प्रदेश 4.बिहार 5.गोवा 6.छत्तीसगढ़ 7.हिमाचल प्रदेश 8.गुजरात 9.हरियाणा 10.जम्मू कश्मीर 11.झारखंड 12.कर्नाटक 13.केरला 14.महाराष्ट्र 15.मध्य प्रदेश 16.मिजोरम 17.मेघालय 18.मणिपुर 19.पंजाब 20.नागालैंड 21.उड़ीसा 22.सिक्किम 23.राजस्थान 24.तमिल नाडु 25.उत्तर प्रदेश 26.उत्तराखंड 27.त्रिपुरा 28.पश्चिम बंगाल 29.चंडीगढ़ 30.अंडमान निकोबार 31.दादर एंड नगर हवेली 32.दिल्ली 33.दमन द्वीप 34.पुडुचेरी 35.लक्ष्यदीप |
2,60,217 64,27,614 1,22,70,164 2,00,74,242 3,02,950 57,14,798 14,27,365 1,16,29,409 46,30,959 20,94,081 60,41,931 1,31,39,063 76,98,556 2,29,62,600 1,47,23,864 2,26,147 5,54,131 5,78,939 50,32,199 3,79,164 99,42,101 1,20,014 1,31,36,591 1,75,21,956 3,24,75,784 19,68,773 8,75,621 2,03,67,144 2,14,233 92,717 66,571 33,91,313 44,968 2,79,857 10,929 |
प्रधानमंत्री उज्वला योजना 2022 लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
सरकार के द्वारा उज्जवला योजना के लाभार्थी की नई लिस्ट जारी कर दी गई है जो आवेदक लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं उन सभी को हम लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए हमारे द्वारा बताए गए आर्टिकल को फॉलो करें तभी आप उज्वला योजना लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। जो नीचे आर्टिकल में बताया गया है।
1. आवेदक को सबसे पहले भारत पेट्रोलियम मंत्रालय की अधिकारी वेबसाइट पर जाना है।
2. उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
3. आपको होम पेज पर भारत की टीम गैस कंपनी के नाम जैसे भारत, HP गैस, और इंडियन दिखाई देंगे। आपको अपने अनुसार किसी एक गैस कंपनी को सिलेक्ट कर देना है (आवेदक को वही गैस कंपनी चुनना है जिसके जरिए आप उज्वला गैस योजना का आवेदन किया था)
4. जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा नए पेज पर आपको उज्वाला बेनेफिशरी के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है।
5. क्लिक करते ही आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे।
6. यहां पर पूछी गई जानकारी जैसे अपना राज, जिला सिलेक्ट कर ले और कैप्चा कोड को भर दे।
7. अब आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
8. क्लिक करने के पश्चात आपको जिले में जितने भी योजना के लाभार्थी होंगे उनके नाम की लिस्ट व क्षेत्र आपके स्किन पर खुलकर आ जाएगी।
Free Gas Cylinder List Check | Click Here |
उज्जवला योजना और भी जानकारी प्राप्त करें यहां
यदि आप भी इसी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टेलीग्राम लिंक को ज्वाइन करें ताकि सबसे पहले वहां पर अपडेट किया जाता है, लिस्ट में अपना नाम चेक करने में आपको कोई परेशानी होगी तो टेलीग्राम लिंक में मैसेज करें।
Telegram | Join |