बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से जो भी विद्यार्थी इस वर्ष इंटर की परीक्षा देने के लिए तैयारी कर रहे हैं | उन सभी विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खबर है ,अब परीक्षा का समय नजदीक आ गया है विद्यार्थी भौतिक विषय की तैयारी कैसे करें जिसमें पूरे अंक मिल सके दिए गए संपूर्ण जानकारी को पढ़ें|
Bihar Board 12th Exam 2022
Bihar Board 12th Exam 2022 : भौतिकी विषय की तैयारी कैसे करें जिसमें पूरे अंक मिल सके , जो भी विद्यार्थी बिहार बोर्ड से इंटर की बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं ,वे सभी विद्यार्थी भौतिक विषय में फॉर्मूला लिखकर करें सिर्फ स्टडी भौतिकी विषय में पूरे अंक मिलेंगे ,विद्यार्थी भौतिकी विषय के चैप्टर में रटने की कोशिश बिल्कुल ना करें ,फार्मूला लिखकर सेल्फ स्टडी करें | फार्मूला लिखकर तैयारी करने से उत्तर देते समय भूलने की समस्या बिल्कुल नहीं होगी |वहीं इससे अंक भी पूरे आएंगे यह सालाह साइंस कॉलेज में भौतिकी के प्रोफेसर शंकर कुमार ने इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को दी है |विद्यार्थियों को यह सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण छात्रों को सेल्फ स्टडी का मौका अधिक मिला है और इसका फायदा इस तरह उठाए भौतिक में फार्मूला लिखकर करे सेल्फ स्टडी पूरे अंक मिलेंगे |
भौतिकी विषय की तैयारी कैसे करें
Physics Subject Ki Taiyari Kaise Kare : इंटर परीक्षा का अब कुछ शेष दिन है विद्यार्थी अब कुछ नया नहीं पढ़े बल्कि जो अभी तक पढ़े हैं उसी का रिवीजन करें क्योंकि सभी प्रश्नों के विकल्प रहेंगे |इसलिए हर चैप्टर से प्रश्न रहेंगे स्टेपवाइज उत्तर देने का अभी से अभ्यास करें |इससे उत्तर स्पष्ट होता है और परीक्षकों को उत्तर पढ़ने में आसानी होती है |और विद्यार्थियों को पूरे अंक मिल पाते हैं | विद्यार्थी जो भी अभी तक भौतिकी विषय में पढ़े हैं उसी का रिवीजन करें और अब भौतिकी विषय में कुछ नया नहीं पढ़े |
भौतिकी विषय की तैयारी मे विद्यार्थी इन बातों का रखे ख्याल
- हर दिन 3 घंटे सेल्फ स्टडी करें
- उत्तर को रटने का बिल्कुल प्रयास नहीं करें बल्कि उसे फार्मूला और फिगर के साथ समझने की कोशिश करें
- चित्र बनाकर पढ़ाई करें इससे जल्दी समझ में आएगा
- विद्यार्थी लिखने का अभ्यास करें
- विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट से भौतिक विषय का मॉडल पेपर को जरूर बनाएं
- प्रश्न को समझकर उसका उत्तर खुद से लिखकर तैयारी करें
- विद्यार्थी ओएमआर सीट को अभी से ही भरने का अभ्यास करें ताकि परीक्षा हॉल में गलती करने से बच सकें
इंटर भौतिकी विषय प्रश्न पत्र पैटर्न कैसा रहेगा
कुल प्रश्न 70 अंक का होगा |
वस्तुनिष्ठ प्रश्न 35 अंक के एक एक प्रश्न रहेगा |
लघु उत्तरीय प्रश्न दो-दो अंक के 10 प्रश्न रहेगा |
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पाँच-पाँच अंक के तीन प्रश्न रहेगा |
भौतिकी विषय महत्वपूर्ण चैप्टर : विधुत आवेश तथा विधुत क्षेत्र ,स्थिर विधुत विभव तथा धारिता ,विधुत धारा और उसके चुंबकीय प्रभाव ,चुंबकत्व व विधुत चुंबकीय प्रेरणा, किरण प्रकाशिकी व प्रकाशिक यंत्र ,चुंबकीय विकिरण तथा द्रव्य की दैत प्रकृति ,परमाणु व नाभिक अर्धचालक इलेक्ट्रॉनिक पदार्थ ,भौतिक परिपथ का संचार |
परीक्षा हॉल में विद्यार्थी इस पर ध्यान दें
- विद्यार्थी 15 मिनट के प्रश्न पत्र को पढ़ने पर पूरा फोकस जरूर करें
- विकल्प वाले प्रश्नों की संख्या सौ फीसदी है, इसलिए आपको जो भी प्रश्न अच्छे से आते हैं उसी का उत्तर दें उससे ही बनाएं
- विद्यार्थी प्रश्न पत्र को पढ़ने के दौरान ही चिन्हित कर ले कि पहले किस प्रश्न को बनाना है जिस प्रश्न का उत्तर सही से याद है ,उसे ही बनाएं
- स्टेप वाइज उत्तर लिखें संभव हो तो हर स्टेप को ए,बी,सी देकर जरूर लिखें
- दो प्रश्नों के उत्तर लिखने में दो से तीन पंक्ति छोड़ दें इससे उत्तर स्पष्ट दिखेगा और अच्छे अंक आएंगे
12th Physics Objective का Live Test Click कर दें |