बिहार बोर्ड ताजा खबर : 30 लाख विद्यार्थी बिना पढ़े कैसे देंगे मैट्रिक इंटर 2022 की बोर्ड परीक्षा

बिहार बोर्ड ताजा खबर 30 लाख विद्यार्थी बिना पढ़े कैसे देंगे मैट्रिक इंटर 2022 की बोर्ड परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक और इंटर 2022 की वार्षिक परीक्षा फरवरी माह में आयोजित होनी है |बिहार बोर्ड द्वारा परीक्षा का टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया गया था |और अब मैट्रिक इंटर फाइनल परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है| बिहार के 30 लाख स्टूडेंट्स बिना पढ़े कैसे देंगे मैट्रिक इंटर की परीक्षा विद्यार्थी बोले  2 साल के सत्र में 388 दिन बंद रहे स्कूल और कॉलेज कैसे दे मैट्रिक इंटर की परीक्षा |

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2022 में कितने विद्यार्थी शामिल होंगे ?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा फरवरी माह में आयोजित होने वाली मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में लगभग 16. 5 लाख विद्यार्थी शामिल  होंगे |और इंटर की परीक्षा में लगभग 13 .5 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे |

Bihar Board Exam Taaja Khabar 2022

Telegram Join

2 साल के सत्र में 388 दिन बंद रहे स्कूल ,कैसे दे बोर्ड की परीक्षा 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा फरवरी माह में आयोजित होने वाली मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा में लगभग 30 लाख विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा देंगे ,ऐसे में स्टूडेंट्स की तकलीफ और गुस्सा इस बात की है |कि उनकी पढ़ाई पूरी नहीं नहीं हुई है ,और परीक्षा की तिथि पहले ही घोषित कर दी गई थी |और अब मैट्रिक इंटर का एडमिट कार्ड भी जारी हो गया है |कोरोना  के कारण बीते 2 साल से स्कूल में पढ़ाई बिल्कुल नहीं हो पाई है |सरकारी स्कूलों की बात करें तो यहां तो पढ़ाई बिल्कुल ठप है ,वजह यह है कि प्राइवेट स्कूलों की तरह यहां ऑनलाइन क्लास भी नहीं चलता है ,ऐसे में मैट्रिक इंटर की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं , स्टूडेंट्स सवाल पूछ रहे हैं कि 2 साल के सत्र  में 388 दिन बंद रहे स्कूल और कॉलेज तो कैसे दें मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा जब पढ़ाई ही नहीं हुई है |इसी को लेकर राज्य के 15 जिलों के स्टूडेंट से बात की उनकी परिस्थितियों को समझा लगभग विद्यार्थियों का यही प्रश्न आया कि पढ़ाई हुई ही नहीं है तो कैसे दे बोर्ड की परीक्षा |

विद्यार्थी बोले – तैयारी ही नहीं है तो कैसे दें बोर्ड की परीक्षा 

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर की विद्यार्थी बोले – तैयारी ही नहीं है तो कैसे दें बोर्ड की परीक्षा इस संबंध में सीतामढ़ी आरा हाजीपुर गोपालगंज जमुई औरंगाबाद नवादा कैमूर नालंदा बक्सर समस्तीपुर मधुबनी सिवान बांका और पटना ने पड़ताल की लेकिन एक प्रश्न जो हर जगह सुनने को मिली वह यह है ,कि तैयारी बिल्कुल नहीं है |तो कैसे दे बोर्ड की परीक्षा वहीं कुछ विद्यार्थियों ने कहा कि ज्यादातर समय तो स्कूल कॉलेज बंद ही रहा है |बिना सिलेबस पूरा कराए परीक्षा ली जा रही है ,और कुछ ने कहा कि ऑफिशियल ग्रुप में भी सिर्फ पार्टी की ही सूचना आती है कोई भी अधिकारी सूचना नहीं दी जाती है |

स्कूल कॉलेज रहे बंद ,लेकिन ना सिलेबस छोटा किया और ना ही ऑनलाइन क्लासेज हुई 

 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से  इस वर्ष मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा में लगभग 30 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे |घोषित सिलेबस के मुताबिक इंटर के विद्यार्थियों को 2 साल में 360 दिन पढ़ाया जाना है ,यानी 1 साल में 180 दिन ऐसे में आंकड़े स्कूल के शिक्षकों से बातचीत के जरिए निकाल पाया है |उसके मुताबिक बिहार 2 साल के सत्र में इंटर के स्टूडेंट्स केवल एक सत्र की पढ़ाई कर पाए हैं ,इसके बावजूद भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से ना तो छात्रों की मुश्किलें को कम करने के लिए परीक्षा का सिलेबस छोटा किया गया है |और ना ही इसमें कोई राहत देने की बात आई है हद तो यह है कि लगातार 2 साल से बिहार में कोरोना की परिस्थितियों को देखने के बावजूद बिहार बोर्ड ऑनलाइन क्लासेज को लेकर स्कूल में कोई आधारभूत संरचना खड़ा नहीं कर पाया |पटना के डीओ अमित कुमार के मुताबिक ऑनलाइन क्लासेज कराना  शिक्षकों की समीक्षा पर यह है ,कि ना तो हमारे सरकारी स्कूल के पास इसके लिए आधारभूत संरचना है और ना ही हमारे सभी बच्चों के पास मोबाइल ऐसे में भी हम ऑनलाइन क्लासेज लेने का आदेश नहीं दे सकते उन्होंने कहा कि दूरदर्शन के जरिए कुछ बच्चों की पढ़ाई कराई गई थी |

2 साल के सत्र में 388 दिन बंद रहे स्कूल ,कैसे दें बोर्ड की परीक्षा 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा फरवरी माह से मैट्रिक और  इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो रही है |परीक्षा सिर पर है और परीक्षार्थी परेशान है परेशान होने की वजह यह है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है ,कि परीक्षा में क्या लिखें इस वर्ष जो भी परीक्षार्थी परीक्षा देंगे उन्हें एडमिशन तो लिया था 2 साल की इंटरमीडिएट सत्र के लिए लेकिन क्लासेस हुई एक सत्र के बराबर आंकड़ों के जरिए इसका पूरा बेउरा आपको दे रहे हैं |सत्र 2020 22 इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स की एडमिशन प्रक्रिया पूरे होते हैं |कोरोना  को देखते हुए पहली लहर के कारण 14 अप्रैल 2020 से सारे शिक्षण संस्थान बंद हो गए थे |इसके बाद हाई स्कूल इंटर के बच्चों के लिए स्कूल 265 दिन बाद 4 जनवरी 2021 से ही खोले जा सके दूसरी लहर में फिर से 5 अप्रैल 2021 से स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए थे |इसके बाद 123 दिन बाद अगस्त में स्कूल खुले ,वो भी  50 % की उपस्थिति के साथ में ,स्कूलों की बंदी की तारीखों के बाद जरा यह देखिए कि इंटरमीडिएट के ऑफलाइन क्लासेज हुई |ये 23 दिन जनवरी में ,24 दिन फरवरी में ,25 दिन मार्च में ,3 दिन अप्रैल में ,23 दिन अगस्त में ,25 दिन दिसंबर में ,20 दिन अक्टूबर में, 25 दिन दिसंबर में ,इंटर के स्टूडेंट्स को 183 दिन पढ़ाया गया |तो कैसे देंगें बोर्ड की परीक्षा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *