बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा ताजा खबर : मैट्रिक इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं होगी ?

Bihar Board Practical Exam 2022 Taaja Khabar :जो भी विद्यार्थी इस वर्ष मैट्रिक इंटर की वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे |उन सभी विद्यार्थियों का यह प्रश्न है ,की Bihar Board Practical Exam Taaja Kharbar के अनुसार मैट्रिक इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं होगी (Matric Inter Practical Exam Nahi Hoga ) क्योंकि हाई स्कूलों के प्रभारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को परेशानी बता कर लगाई गुहार |और मैट्रिक इंटर का प्रैक्टिकल परीक्षा कराने से स्कूलों ने खड़े किए हाथ तो ऐसे में आपका प्रश्न है कि क्या प्रैक्टिकल परीक्षा  होगा या नहीं |


Bihar Board Practical Exam Taaja Khabar 2022 

Bihar Board Practical Exam Taaja Khabar :बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा कराने से कई स्कूलों ने खड़े कर दिए हैं ,हाथ विभिन्न प्रखंडों के हाई स्कूलों ने प्रैक्टिकल का परीक्षा कराना हमारे लिए समस्या है| इसे लेकर विभिन्न प्रखंडों की हाईस्कूलों की ने गुहार लगाई है |उत्क्रमित हाई स्कूल नकटा मोतीपुर के प्रभारी ने इस संबंध में डीईओ से गुहार लगाई है |और प्रभारी ने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षा के समय अभिभावक ,छात्र और असामाजिक तत्वों द्वारा अराजक माहौल पैदा कर मनमाने ढंग से अंक देने की जबरदस्ती मांग की जाती है |इस तरह की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी है |स्कूल में तीन ही शिक्षक है |संसाधन का अभाव है ,ऐसे में प्रैक्टिकल कराना हमारे लिए समस्या है| प्रभारी ने मांग की कि स्कूल का प्रैक्टिकल अन्य स्कूल में जोड़ कर कराया जाए |इसी तरह पारू उत्कर्मित हाई स्कूल के प्रभारी ने भी संसाधन के अभाव में प्रैक्टिकल कराने से हाथ खड़ा कर दिए हैं |साहेबगंज के भी कई स्कूलों ने इस संबंध में डीईओ को पत्र लिखा है |

मैट्रिक इंटर का प्रैक्टिकल परीक्षा नही होगा 2022 ?

Bihar Board 10th 12th Ki Practical Exam Nahi Hoga ? जो भी विद्यार्थी इस वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर की परीक्षा देंगे उन सभी विद्यार्थियों का कहना है, कि क्या बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं होगा ? बिहार बोर्ड का निर्देश के अनुसार लेनी होगी मैट्रिक इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से होनी है मैट्रिक और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा |

Bseb Practical Taaja Khabar 2022 

10th 12th Practical Exam Home Center Hoga :बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा होम सेंटर होगा या नहीं |(Matric Inter Ka Practical Exam Home Center Hoga ) ,जो भी विद्यार्थी मैट्रिक इंटर की वार्षिक परीक्षा देने वाले हैं उन सभी विद्यार्थियों का यह भी कहना है ,कि क्या हम लोगों का मैट्रिक इंटर का प्रैक्टिकल परीक्षा होम सेंटर होगा या कहीं दूसरे सेंटर पर तो , इसका जवाब है |इस बार अपने ही स्कूल में मैट्रिक इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा लेने का निर्देश दिया गया है |पिछले वर्ष कई स्कूलों का सेंटर अन्य स्कूल में तो कई स्कूलों का होम सेंटर था | इस वर्ष सभी स्कूलों को अपने स्कूल में ही प्रैक्टिकल कराने का निर्देश दिया गया है |

Telegram Join

मैट्रिक इंटर का प्रैक्टिकल कराने से हाय स्कूलों ने किये हाथ खड़े 

  • संसाधन के अभाव में नहीं करा सकते स्कूल में प्रैक्टिकल 
  • नंबर को लेकर अभिभावकों का हंगामा भी है कारण 
  • प्रैक्टिकल परीक्षा के समय अभिभावक ,छात्र और असामाजिक तत्वों द्वारा अराजक माहौल पैदा कर मनमाने ढंग से अंक देने को लेकर जबरदस्ती की जाती है |
  • इंटर का सेंटर लिस्ट देखें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *