Batchit Subjective Question And Answer |
Q. बालकृष्ण भट्ट का जन्म कब हुआ था ?
Ans. बालकृष्ण भट्ट का जन्म 23 जून 1844 को हुआ था |
Q. कृष्ण भट्ट का मृत्यु निधन कब हुआ था ?
Ans. बालकृष्ण भट्ट का निधन 23 जुलाई 1914 को हुआ था |
Q. बालकृष्ण भट्ट का निवास स्थान कहां है ?
Ans. बालकृष्ण भट्ट का निवास स्थान इलाहाबाद के उत्तर प्रदेश में है |
Q. बालकृष्ण भट्ट का माता का क्या नाम था ?
Ans.बलकृषण भट्ट का माता का नाम पार्वती देवी था, माता एक सुसंस्कृत महिला थी |
Q. बालकृष्ण भट्ट का पिता का क्या नाम था ?
Ans.बालकृष्ण भट्ट का पिता का नाम बेनी प्रसाद भट्ट था ,पिता एक व्यापारी थे |
12th Batchit Subjective Question And Answer |
Q 1. किसने कहा है कि असली बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों के बीच हो सकती है ?
Ans.एडिशन का कहना है कि असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों के बीच हो सकती है |
Q 2. किसने कहा है कि “बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है ?
Ans. बेन जॉनसन का कहना है कि बोलने से ही मनुष्य रूप का साक्षात्कार होता है |
Q 3. अगर हममें में बाक शक्ति ना होती तो क्या होता ?
Ans.अगर हम में बांट सकती ना होती तो क्या होता अगर हमें बॉक्स शक्ति ना होती तो यह पूरी दुनिया गूंगी होती सभी लोग चुपचाप बैठे होते और हम जो बोल कर एक दूसरे के दुख सुख का अनुभव नहीं कर पाते वाह शक्ति ना होने के कारण ना तो एक दूसरे से का पाते और ना ही एक दूसरे का सुन पाते और ना ही अनुभव कर पाते |
Q 4. राम-रमोवल का क्या अर्थ है ?
Ans. राम रमोवल का अर्थ है : मौज मस्ती से भरी हुई बातें 4 से अधिक व्यक्तियों की बातचीत को राम रमोवल कहलाती है |
Q 5. बातचीत करने की कला कहां के लोगों में पाई जाती है ?
Ans. यूरोप के लोगों में पाई जाती है |
Class 12th Batchit Subjective Question And Answer
Batchit important Question and Answer |
Q 6. व्याख्या करें – सच है जब मनुष्य बोलता नहीं है तब तक उसका गुण दोष प्रकट नहीं होता है ?
Ans. यह प्रस्तुत पंक्ति हमारे पाठ्यपुस्तक के ‘बातचीत निबंध से ली गई है जिसके निबंधकार बालकृष्ण भट्ट जी हैं |
वे कहते हैं की बातचीत एक ऐसा विशेष तरीका है जिसके कारण मनुष्य आपस में प्रेम से बातें कर उसका आनंद उठाते हैं |परंतु जब मनुष्य बहुत ज्यादा बोलता है अर्थात बातचीत के दौरान अपने आप पर काबू नहीं रख पाता है तब वह दोष है लेकिन जब वह बड़े ही सादगी सलीके से बातचीत करता है तो वह गुण है |मनुष्य के चुप रहने पर उसके चरित्र का कुछ पता नहीं चलता है लेकिन वह जैसे ही कुछ बोलता है तो उसकी वाणी के माध्यम से गुण दोष प्रकट होने लगते हैं|
Q 6. बातचीत क्या है ? (At of Conversation )
Ans. बातचीत क्या है बातचीत करने की एक कला है जो यूरोप के लोगों में बहुत ज्यादा प्रचलित है और यूरोप के लोगों में पाया जाता है| इसमें चतुराई के साथ ऐसे प्रसंग छेड़े जाते हैं जिन्हें सुनकर कानों को बहुत ज्यादा सुख मिलते हैं |
बातचीत क्या है मनुष्य के द्वारा आपस में बातचीत करने की उत्तम कला है |जिसके द्वारा मनुष्य बातचीत को हमेशा आनंदमय बनाए रखता है |
Q 7. बातचीत के संबंध में बेन जॉनसन और एडिशन के क्या विचार है ?
बेन जॉनसन का विचार है कि बोलने से ही मनुष्य रूप का साक्षात्कार होता है |यह बहुत ही सही जान पड़ता है| सच है कि जब तक मनुष्य बोलता नहीं तब तक उसका गुण दोष प्रकट नहीं होता है|
एडीसन का विचार है कि असली बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों में हो सकती है | इसका अर्थ यह है कि जब दो आदमी होते हैं तभी अपना दिल एक दूसरे के सामने खोलते हैं |जब यह तीन हुए तब यह दो की बात कोसों दूर गई कहा भी गया है कि 6 कानों में पड़ी बात खुल जाती है|
Batchit ka Question answer subjective
batchit important question and answer pdf download,12th hindi objective pdf download,inter batchit 12th hindi objective pdf download,bihar board 12th hindi batchit subjective pdf download,Class 12th Batchit Subjective Question And Answer