दांत साफ करने का घरेलू उपाय : आपके दांत मोती की तरह चमकेगा, इस घरेलू उपाय को अपनाएं

यदि आपके दांत भी काफी ज्यादा पीलापन दिखता है या फिर पीले रंग का गहरी दाग पकड़ लिया है तो ऐसा लगता है कि आपका दांत पूरे के पूरे पीलापन टाइप का हो गया है और मुंह से काफी बदबू आती है जिससे आप किसी से खुल कर बात नहीं कर पाते हैं तो आप दांतों के इलाज के लिए आप खुद जिम्मेदार हैं क्योंकि अगर आप स्वस्थ की देखभाल सुचारू ढंग से करते हैं तो यह लोग आपको नहीं होता यदि आप इसका उपचार ढूंढ रहे हैं तो इस आर्टिकल को 5 से 10 मिनट का समय देकर जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में दांतो का पीलापन दूर करने का बहुत ही आसान तरीका बताया गया है आप अपने घर के नुस्खे से यह रोग बिल्कुल कम समय में ठीक कर सकते हैं |

दांत में पीलापन की समस्या कैसे आती है ?

दांत में पीलापन की समस्या इसलिए आती है क्योंकि आप अपने दांतो की सफाई अच्छे तरीके से नहीं करते हैं या किसी प्रकार का नशीला तंबाकू या नशीला पदार्थ का उपयोग करते हैं तो आपके दांत में विभिन्न प्रकार की बीमारियां जैसे कि दांत दर्द दांत में पीलापन मुंह से गंदी बदबू आना तथा दांत हानिकारक वायरस का उत्पन्न होता है यदि आप इन सभी को ठीक नहीं करते हैं तो आने वाला समय में आपको काफी परेशानियां झेलना पड़ेगा अपने दांतो को साफ रखने के लिए तथा स्वस्थ रहने के लिए विटामिन तथा कैल्शियम से भरपूर वाले पदार्थ का सेवन करें जैसे दूध अंडे हरी सब्जियां चना इत्यादि |

आप अपने दांत का पीलापन या दांत से खून आना या मुंह से बदबू आना इन सभी बीमारियों को दूर करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के नीचे बताई गई उपचार को जरूर अपनाएं , क्योंकि आप को स्वस्थ रहने के लिए सबसे पहले आपका दांत साफ रहना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आप यदि दांत साफ नहीं रहता है तो कई पेट की बीमारियां हो सकती है |

दांत साफ करने का घरेलू उपाय 

यदि आप अपने पीले दांत या मुंह से बदबू आने से परेशान हैं तो आप नीचे बताए गए घरेलू उपाय को अपनाएं आपका दांत बिल्कुल चमक जाएगा और मुंह से बदबू भी नहीं आएगा और आपका दांत भी मजबूत हो जाएगा |

आप अपने दांत को साफ करने के लिए  20 से 25 लॉन्ग रखना होगा और छोटी सी फिटकिरी लेना होगा जो करीब डेढ़ से 2 इंच की हो जो दो चम्मच के बराबर होगा और अब लॉन्ग और फिटकिरी दोनों को मिलाकर अच्छे से पीसना होगा और इस पाउडर को सूखा रखना होगा और फिर एक चम्मच नमक रखना होगा नमक हमारा दांतो का सालन को दूर करता है, फिर आपको आधे चम्मच हल्दी रखना होगा  फिर आपको एक चम्मच मीठा सोडा रखना होगा और फिर आप दो चम्मच दंतमंजन रख ले चाहे आप जो भी दंतमंजन इस्तेमाल करते हैं अब आप इन सभी चीजों को एक साथ एक सूखे बर्तन में मिलाकर डिब्बे में अच्छे से रख दे और फिर आप जब भी ब्रश करें तो ब्रश करते समय ब्रश पर लेकर हल्के हल्के रगंडे इसे आप इस्तेमाल करते रहे और इसे जल्द ही आपके पीले दांत मुंह से बदबू मुंह से खून आना सब ठीक हो जाएगा |

यहाँ क्लिक करें और जानें