चेन्नई सुपर किंग : के बल्लेबाज ऋतुराज ने हैरान करने वाला, छक्का जड़ा गाड़ी पर पड़ गया डेंट, अब मिलेगा 5 लाख वीडियो देखें

चेन्नई सुपर किंग : के बल्लेबाज ऋतुराज ने हैरान करने वाला, छक्का जड़ा गाड़ी पर पड़ गया डेंट, अब मिलेगा 5 लाख 

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड बेहतरीन फॉर्म में है उन्होंने लगातार दो मैच में दो अर्धशतक जड़ चुके हैं वहीं दूसरे मैच में ऋतुराज गायकवाड  अपने पारी के दौरान  तेज रफ्तार जैसा एक तेज छक्का जाकर लाखों की गाड़ी डेट मार दिया हालांकि मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के पांचवें ओवर में ऋतुराज ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के गेंदबाज कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर एक ऐसा छक्का जड़ा जो सीधे मैदान से बाहर खड़ी टाटा की गाड़ी पर लगी और अब 5 लाख रुपये मिलेंगे |

CSK Vs LSG Match : दरअसल 3 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मैच खेला गया इस मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 218 रन का लक्षय लखनऊ सुपरजाइंट्स को दिया जिसमें लखनऊ सुपरजाइंट्स 205 रन पर ही ऑल आउट हो गई चेन्नई सुपर किंग 12 रनों से मात देकर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ऑफिस स्क्रीन ऑलराउंडर मोईन अली का बड़ा रोल रहा ऋतुराज गायकवाड ने 21 गेंद पर 57 रनों की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 4 छक्के सामने है | 

ऋतुराज गायकवाड के छक्के से करोड़ों की गाड़ी पर पड़ी डेंट और अब इस छक्के का मिलेगा 5 लाख 

चेन्नई की ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं क्योंकि उन्होंने अब तक कुल 2 मैच खेले हैं और दोनों मैच में अर्धशतक बनाए हैं ऋतुराज ने पहले मैच में 92 रन की पारी खेली और वहीं दूसरी मैच में भी उन्होंने 57 रनों की पारी खेली दूसरे मैच के दौरान एक सबसे तेज छक्का जड़कर करोड़ों की गाड़ी पर डेंट मार दिया चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के पांचवें ओवर में ऋतुराज गायकवाड ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के गेंदबाज कृष्णा गौतम की गेंद पर एक रिश्ता जबरदस्त छक्का मारा जो सीधे मैदान से बाहर खड़ी टाटा की गाड़ी पर जा लगी और डेंट पड़ गया ऋतुराज गायकवाड का छक्का गोली की रफ्तार जैसे था जिससे टाटा की गाड़ी में गड्ढा हो चुका और टाटा टियागो टकराने पर ₹500000 गरीबों को दान देगा नियम के अनुसारअगर नींद सीधा जाकर कार पर लगेगी तो 5 लाख रुपये गरीबों को डोनेट किया जाएगा |

इस मैच का हीरो रहे ये सभी खिलाड़ी 

इस मैच का जीत का यह पांच खिलाड़ी हीरो रहे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई तो वही चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 89 मीटर का छक्का जाकर टीम के चेपक स्टेडियम पर दर्शकों को रोमांचित किया धोनी ने लगातार दो छक्के जड़े लेकिन तीसरी गेंद पर मार्ग गुटका शिकार बने और धोनी और छुए ऋतुराज गायकवाड ने 37 गेंद में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए जबकि उन्होंने 29 गेंद में 43 रनों की पारी खेली उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े शिवम दुबे ने 16 गेंद में 1 चौके और 3 छक्के जड़े दिल्ली कैपिटल के खिलाफ रविवार को 5 विकेट लेने वाले 4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए |

ऋतुराज गायकवाड का छक्के वाला वीडियो देखें 

CSK Vs LSG Match Video : चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड ने मैच के दौरान एक जबरदस्त छक्का जड़ा जो सीधा टाटा की खड़ी गाड़ी पर लगा जिससे टाटा की गाड़ीगड्ढा हो चुका है और केवल अब ऋतुराज को इस 1 छक्के का 5 लाख दिया जाएगा जो गरीबों में डोनेट किया जाएगा |

https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1642903366329303040?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1642903366329303040%7Ctwgr%5E70f266076fee7de75861d01620120ecc048743de%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-26709500151660993757.ampproject.net%2F2303151529000%2Fframe.html

https://bsestudy.com/2023/04/03/solar-panel-yojana-2/

ये भी देखें : IPL 2022, CSK Vs MI Highlights Hindi : धोनी ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई को दिलाई रोमांचक जीत